India News (इंडिया न्यूज),Neeraj Chopra:भारत के स्टार जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने साल का अपना आखिरी टूर्नामेंट डायमंड लीग में खेला। ब्रसेल्स में आयोजित डायमंड लीग फाइनल में नीरज ने 87.86 मीटर भाला फेंका और दूसरे स्थान पर रहे। वह खिताब जीतने से सिर्फ 1 सेंटीमीटर दूर थे। ग्रेनेडा के एंडरसन पीटर्स ने 87.87 मीटर भाला फेंककर जीत हासिल की। इस टूर्नामेंट के बाद अब नीरज चोपड़ा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर बड़ा खुलासा किया है।
नीरज चोपड़ा ने खुलासा किया है कि उन्होंने ट्रेनिंग सेशन के दौरान हाथ में चोट लगने के बावजूद डायमंड लीग फाइनल में हिस्सा लिया था। नीरज चोपड़ा ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर लिखा, ‘2024 का सीजन खत्म हो चुका है, इसलिए मैं साल भर में सीखी गई सभी चीजों पर नजर डालता हूं, जिसमें सुधार, असफलताएं, मानसिकता और बहुत कुछ शामिल है। मैं सोमवार को अभ्यास के दौरान चोटिल हो गया था और एक्स-रे से पता चला कि मेरे बाएं हाथ की हड्डी (चौथी मेटाकार्पल) में फ्रैक्चर है। यह मेरे लिए एक और दर्दनाक चुनौती थी। लेकिन अपनी टीम की मदद से मैं ब्रसेल्स में हिस्सा लेने में सक्षम रहा।’
उन्होंने आगे लिखा, ‘यह साल का आखिरी टूर्नामेंट था। मैं अपनी उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाया। लेकिन मुझे लगता है कि यह एक ऐसा सीजन था, जिसमें मैंने बहुत कुछ सीखा। अब मैं पूरी तरह से फिट हूं और वापसी और खेलने के लिए तैयार हूं। मैं आप सभी को आपके प्रोत्साहन के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं। 2024 ने मुझे एक बेहतर एथलीट और इंसान बनाया है। 2025 में मिलते हैं।’
नीरज चोपड़ा ने पेरिस ओलंपिक 2024 में रजत पदक जीता। उन्होंने पेरिस ओलंपिक में चोट के साथ लिया हिस्सा। इवेंट के बाद उन्होंने बताया कि उन्हें ग्रोइन इंजरी है। इसके बाद वे मेडिकल सलाह के लिए जर्मनी गए। फिर खबर आई कि जरूरत पड़ने पर नीरज की सर्जरी भी होगी। लेकिन मेडिकल टीम से मिलने के बाद उन्होंने डायमंड लीग में खेलने का फैसला किया।
Kabirdham: पूर्व CM भूपेश बघेल ने BJP को घेरा, 4 साल की बच्ची से लेकर बुजुर्ग महिला भी सुरक्षित नहीं
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Pollution: राजधानी दिल्ली के रिहायशी इलाकों में अवैध रूप से चलने…
India News(इंडिया न्यूज)Jaipur hotel:राजस्थान के जयपुर में एक दोस्त ने अपनी सूझबूझ से दूसरे दोस्त…
India News Delhi(इंडिया न्यूज़), Neha Singh Rathore ON Kejriwal : 'यूपी में का बा?' और…
UP By Poll Election Result: उत्तर प्रदेश के 9 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के…
India News RJ(इंडिया न्यूज),Rajasthan: प्रदेश में 7 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में BJP ने…
India News(इंडिया न्यूज) Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में एक दुष्कर्म पीड़िता ने शनिवार को…