इंडिया न्यूज़,दिल्ली (Tanya Hemanth): ईरान में हाल ही में खेले गए फज्र इंटरनेशल चैलेंज बैडमिंटन टूर्नामेंट में 19 साल की तान्या ने 30 मिनट तक कड़े मुकाबले में हमवतन तासनिम मीर को हराकर फाइनल जीत लिया जिसके बाद तान्या ने दूसरे भी गेम में 21-7, 21-11 से जीत कर मेडल अपने नाम किया। लेकिन इस टूर्नामेंट में एक ऐसा वाक्या हुआ जो तान्या हेमंत के मैडल जीतने से ज्यादा चर्चा में आ गया।
दरअसल, टूर्नामेंट के बाद जब मैडल देने की बारी आई तो तान्या हेमंत को सिर ढ़ककर आने के लिए कहा गया, वो भी तब जब ईरान की महिलाएं खुद हिजाब के लिए विरोध कर रही हैं। इस बात को लेकर सोशल मीडिया पर विवाद बढ़ गया है बता दें, बीते साल सोशल मीडिया से लेकर ईरान की सड़कों पर हिजाब को लेकर महिलाएं प्रदर्शन कर रही थी।
वहीं टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट् के अनुसार बैडमिंटन के सूत्रों ने बताया कि आयोजकों ने स्पष्ट कर दिया था कि महिला पदक विजेताओं के लिए हेडस्कार्फ अनिवार्य था। हालांकि, टूर्नामेंट के प्रॉस्पेक्टस में पोडियम ड्रेस कोड का कोई जिक्र नहीं था। साथ ही प्रॉस्पेक्टस में बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन के प्रतियोगिता नियमों में कपड़ों के नियमों के बारे में बात की गई है।
Also Read: रिकी केज ने 3 बार ग्रैमी अवॉर्ड जीतकर लगाई हैट्रिक