इंडिया न्यूज (India News): (Indonesia Open 2023) इंडोनेशिया ओपन 2023 इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में हो रही है।पुरुष युगल स्पर्धा में शुक्रवार (16 जून) को सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की शीर्ष भारतीय पुरुष युगल जोड़ी ने बैडमिंटन की विश्व रैंकिंग में पहले स्थान पर काबिज़ मोहम्मद रियान अरडियांटो और फ़जर अल्फियान की इंडोनेशियाई जोड़ी को 21-13, 21-13 से हराकर प्रतियोगिता के सेमी-फ़ाइनल में प्रवेश कर लिया। वहीं, पुरुष एकल स्पर्धा के एक अन्य मैच में चीन के बैडमिंटन खिलाड़ी ली शि फेंग के ख़िलाफ़ हार झेलने के साथ ही पूर्व विश्व चैंपियन किदांबी श्रीकांत का प्रतियोगिता में सफ़र ख़त्म हो गया।

सात्विक-चिराग की भारतीय पुरुष जोड़ी ने की शानदार शुरुआत

इस्तोरा सेनयन स्पोर्ट्स एरिना में खेलते हुए वर्ल्ड रैंकिंग में छठे नंबर पर काबिज़ सात्विक-चिराग की भारतीय पुरुष जोड़ी ने शानदार शुरुआत की और इंडोनेशियाई जोड़ी को बढ़त हासिल करने का कोई मौक़ा नहीं दिया। पहले गेम में 14-7 की मज़बूत बढ़त हासिल करने के बाद जल्दी ही सात्विक-चिराग ने पहला गेम 21-13 से अपने नाम कर लिया।

दूसरे गेम में भी दिखाया शानदार खेल

दूसरे गेम में भी भारतीय खिलाड़ियों ने यही लय बरक़रार रखी और शानदार प्रदर्शन का मुज़ाहिरा करते हुए 21-13 से जीत दर्ज करते हुए सेमी-फ़ाइनल का टिकट पक्का कर लिया।