इंडिया न्यूज(India News), स्पोर्ट्स डेस्क: (Indonesia Open) जकार्ता के इस्तोरा सेनायन स्पोर्ट्स एरिना में जारी इंडोनेशिया ओपन बैडमिंटन 2023 में भारत के स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी और पूर्व विश्व नंबर 1 शटलर किदांबी श्रीकांत ने पुरुष एकल में अपने पहले मैच में वर्ल्ड रैंकिंग में 13वें स्थान पर काबिज़ चीन के लू गुआंग ज़ू को 21-13, 21-19 से मात दी। चीन के लू गुआंग ज़ू को हरा किदांबी श्रीकांत ने राउंड ऑफ़ 16 में अपनी जगह बनाई

 

43 मिनट तक चला पहला गेम

43 मिनट तक चले मैच में किदांबी श्रीकांत ने पहले गेम की शानदार शुरुआत की। 4-0 से बढ़त हासिल करने के बाद भारतीय शटलर ने अपनी बढ़त को बरक़रार रखा और इस गेम को 21-13 से अपने नाम किया।

 

दूसरे गेम में लू गुआंग ज़ू ने दी कड़ी टक्कर

दूसरे गेम में श्रीकांत को लू गुआंग ज़ू ने कड़ी टक्कर दी, लेकिन भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी ने आक्रामक अंदाज़ से खेलते हुए बढ़त हासिल की और गेम को 21-19 से जीतकर दूसरे राउंड यानी राउंड ऑफ़ 16 में जगह बनाई। बता दें महिला एकल बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिन्धू और एचएस प्रणॉय ने पहले दिन ही राउंड ऑफ़ 16 में अपनी जगह बना ली थी।

ये भी पढ़ें-http://Men’s FIH Pro League: भारत ने अर्जेंटीना को 2-1 से हराया

ये भी पढ़ें-http://Maldives International Challenge 2023: अश्मिता चालिहा और गैरवरीय रवि ने जीता मालदीव अंतरराष्ट्रीय चैलेंज का खिताब

ये भी पढ़ें-http://India Tour of WI: जल्द होगा भारतीय टीम का वेस्टइंडीज दौरा, BCCI ने जारी किया पूरा शेड्यूल