वैभव शुक्ला, नई दिल्ली, (INDW vs PAKW):
कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में शनिवार को भारत ने चार मेडल अपने नाम किए। जिनमें मीरबाई चानू ने देश के लिए पहला स्वर्ण पदक जीता। रविवार को भारत के लिए बड़ा दिन है। आज बर्मिंघम का एजबेस्टन एक बड़ी जंग का गवाह बनने के लिए तैयार है। कॉमनवेल्थ गेम्स में महिला क्रिकेट को पहली बार जगह दी गई है।
जिसमें भारत अपने दूसरे मुकाबले में चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान (INDW vs PAKW) से भिड़ेगा। इस जंग में भारत की जीत होनी पक्की है। मुकाबला जरूर दो पड़ोसी देशों की महिलाओं के बीच है, लेकिन रोमांच थोड़ा सा भी काम नहीं होने वाला। यह धमाकेदार मुकाबला रविवार दोपहर 3.30 बजे से खेला जाएगा। कॉमनवेल्थ में टीम इंडिया का ये दूसरा मैच है।
रोमांच से भर जाएगा मैदान
क्रिकेट प्रेमी इस मुकाबले के लिए बहुत ही ज्यादा उत्साहित हैं। मैच भले ही कॉमनवेल्थ गेम्स का हो लेकिन रोमांच जरा सा भी कम नहीं होगा। जब भी भारत और पाकिस्तान क्रिकेट के मैदान में आमने सामने आते हैं, उस समय माहौल देखने लायक होता है। सांसे तो आज भी थमेंगी, दर्शकों के रोंगटे आज भी खड़े होंगे।
आज का मुकाबला हारने वाली टीम का सफर यहीं पर समाप्त हो जाएगा। आज पाकिस्तान को धूल चटनी है। इसी इरादे के साथ हरमनप्रीत कौर एंड कंपनी को मैदान ए जंग में उतरेगी। अगर भारतीय टीम यह मुकाबला जीत जाती है तो वह सेमीफाइनल में जाने की डगर तैयार होगी।
दोनों टीमों ने हारे अपने पहले मुकाबले
ग्रुप स्टेज पर भारत और पाकिस्तान (INDW vs PAKW) का यह दूसरा मुकाबला है। अपने पहले मुकाबले में भारत को ऑस्ट्रेलिया के हाथों 3 विकेट से हार का मुंह देखना पड़ा था। वहीं, पहले मुकाबले में पाकिस्तान को बारबाडोस ने 15 रन से मात दी थी। भारत और पाकिस्तान अपने ग्रुप की अंकतालिका में तीसरे और चौथे स्थान पर मौजूद हैं।
टी-20 में भारत के सामने पस्त पाकिस्तान
भारतीय महिला क्रिकेट टीम और पाकिस्तान महिला क्रिकेट (INDW vs PAKW) टीम के बीच अब तक 11 T20 मुकाबले हुए हैं, जिसमें सिर्फ 2 में ही पाकिस्तान जीत सका है। वहीं 9 मुकाबलों में हिंदुस्तान ने अपना डंका बजाया है। इंग्लैंड में भारत ने अब तक खेले 15 T20 खेले हैं। जिनमें से 5 जीते हैं। पाकिस्तान की टीम ने 14 मैचों में से सिर्फ 3 में ही जीत दर्ज की है।
भारत की स्क्वॉड
स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, यस्तिका भाटिया (विकेटकीपर), जेमिमा रोड्रिगेज़, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, राधा यादव, राजेश्वरी गायकवाड़, मेघना सिंह, रेणुका सिंह, स्नेह राणा, एस. मेघना, पूजा वस्त्राकर, तानिया भाटिया
पाकिस्तान की स्क्वॉड
इरम जावेद, मुनीबा अली, ओमैना सोहेल, बिस्माह मरूफ, निदा डार, ए. रियाज़, आयशा नसीम, फातिमा सना, तुबा हसन, डायना बेग, अनम अमीन, ऐमान अनवर, कायनात इम्तियाज़, सादिया इकबाल, गुल फिरोज़ा
ये भी पढ़ें : भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने पहले टी-20 में वेस्टइंडीज पर जीत के बाद टीम के प्रदर्शन की सराहना की
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube