इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
IPL 2021 CSK vs SRH: इंडियन प्रीमियर लीग के 44वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स का सामना सनराइजर्स हैदराबाद (IPL 2021 CSK vs SRH) के साथ शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में हो रहा है। इस मुकाबले में सीएसके के कप्तान एम एस धौनी ने टास जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।
खबर लिखे जाने तक हैदराबाद 45 रन पर 2 विकेट के नुकसान पर खेल रही है। पहला झटका जेसन रॉय के रूप में लगा। उन्हें चौथे ओवर की तीसरी गेंद पर जोश हेजलवुड ने विकेट के पीछे धोनी के हाथों कैच आउट कराकर पवेलियन भेजा। दूसरा बड़ा झटका कप्तान केन विलियमसन के रूप में लगा। सातवें ओवर की तीसरी गेंद पर ब्रावो ने कप्तान केन विलियमसन को एलबीडब्ल्यू आउट कर पवेलियन भेजा।
हैदराबाद के खिलाफ इस मैच के लिए धौनी (IPL 2021 CSK vs SRH) ने अपनी प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव किया। इस मैच के लिए सैम कुर्रन को बाहर किया गया है जबकि फिर से ड्वेन ब्रावो की टीम में वापसी हुई। वहीं हैदराबाद ने अपनी प्लेइंग इलेवन में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया।
चेन्नई की टीम इस वक्त अपने विजयी रथ पर सवार है और पिछले 10 मैचों में से 8 मैच जीतकर 16 अंक के साथ पहले नंबर पर मौजूद है। वहीं अगर हैदराबाद की बात करें तो हैदराबाद ने 10 में से सिर्फ 2 मैच जीते हैं और 4 अंक के साथ आखिरी यानी 8वें पायदान पर मौजूद है। बात करें हैदराबाद के आखिरी मैच की तो इस टीम ने आखिरी मैच में राजस्थान को 7 विकेट से हराकर मैच जीता था। हैदराबाद की टीम अच्छी लय में दिखी थी ऐसे में इस बात की पूरी उम्मीद है कि सीएसके के लिए आसान तो कुछ भी नहीं होने वाला है।
CSK playing XI
रितुराज गायकवाड़, फाफ डुप्लेसिस, मोइन अली, अंबाती रायुडू, सुरेश रैना, एम एस धौनी (विकेटकीपर/कप्तान), रवींद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, जोस हेजलवुड।
SRH playing XI
जेसन राय, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), केन विलियमसन (कप्तान), प्रियम गर्ग, अभिषेक शर्मा, अब्दुल समद, जेसन होल्डर, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, सिद्धार्थ कौल, संदीप शर्मा।
Read More : स्टार खिलाड़ी रुपिंदर पाल सिंह ने हॉकी से लिया संन्यास
India News (इंडिया न्यूज)Delhi news: पंजाब हरियाणा बॉर्डर पर पिछले एक साल से किसान प्रदर्शन…
लगातार धमकियों से फैली दहशत India News (इंडिया न्यूज), Delhi: दिल्ली के स्कूलों को पिछले…
Women only Flight Lands In Iranian Holy City Mashhad: पहली बार ईरान के मशहद में…
India News (इंडिया न्यूज),MP Saurabh Sharma News: भोपाल में पूर्व कांस्टेबल सौरभ शर्मा के आवास…
ICC Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 नजदीक या गई है। एक तरफ तेज गेंदबाज…
India News (इंडिया न्यूज)up news: मैनपुरी में मामूली विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो…