इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
IPL 2021 DC vs CSK: आईपीएल के 14वें सीजन के 50वें लीग में मैच में सबसे पहले प्लेआफ में जगह बना चुकी चेन्नई सुपर किंग्स का सामना दिल्ली कैपिटल्स (IPL 2021 DC vs CSK) के साथ दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में हो रहा है। इस मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान रिषभ पंत ने टास जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।
मैच के लिए किसी भी टीम पर दवाब नहीं होगा, लेकिन अपना वर्चस्व बनाए रखने की चुनौती होगी। सीएसके (IPL 2021 DC vs CSK) ने अब तक 12 में से 9 मैच जीते हैं और 18 अंक के साथ सीएसके अंकतालिका में पहले स्थान पर है तो वहीं दिल्ली की टीम ने भी 12 में से 9 मुकाबले जीते हैं और 18 अंक के साथ ही ये टीम दूसरे नंबर पर मौजूद है। आईपीएल 2021 में दोनों टीमों ने अब तक एक-एक मैच गंवाए हैं और उनकी निगाह अब टॉप के दो स्थानों पर बने रहना है जिससे उनके पास फाइनल में पहुंचने के दो मौके होंगे।
Delhi Capitals desperate to win the title in IPL 2021 DC vs CSK
बर्थडे ब्वॉय रिषभ पंत की अगुआई में दिल्ली कैपिटल्स (IPL 2021 DC vs CSK ) की टीम इस बार आईपीएल का खिताब जीतने के लिए बेताब दिख रही है। वह पिछली बार उप विजेता रही थी। कोलकाता नाइटराइडर्स से हारने के बाद भी दिल्ली कैपिटल्स ने मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस पर चार विकेट से जीत दर्ज करके अच्छी वापसी की थी। पिछले मैच में रिषभ पंत और श्रेयस अय्यर की पारियों के दम पर टीम जीत दर्ज कर पाई लेकिन टीम के बाकी बल्लेबाजों को भी अपना योगदान देने की जरूरत है।
दुबई में स्ट्रोक खेलना आसान होगा और ऐसे में शिखर धवन, स्टीव स्मिथ और पृथ्वी शा से अच्छी पारियों की उम्मीद की जा सकती है। दिल्ली का गेंदबाजी आक्रमण मजबूत है जिसमें कैगिसो रबादा, एनरिक नोत्र्जे और रविचंद्रन अश्विन जैसे गेंदबाज हैं जो चेन्नई के बल्लेबाजों की कड़ी परीक्षा ले सकते हैं।
Dhoni returned to his old form in IPL 2021 DC vs CSK
पिछले सीजन में बेहद खराब प्रदर्शन करने वाली चेन्नई (IPL 2021 DC vs CSK ) की टीम ने इस बार आईपीएल में पासा पलटा और वह प्लेआफ में जगह बनाने वाली सबसे पहली टीम बनी है। इस सीजन में सीएसके की बल्लेबाजी बेहद शानदार रही है। रितुराज गायकवाड़ ने अब तक शानदार प्रदर्शन करके 508 रन बनाए हैं। रायल्स के खिलाफ भी उन्होंने 60 गेंदों पर नाबाद 101 रनों की पारी खेली थी।
उनके अलावा फाफ डुप्लेसिस, मोइन अली, अंबाती रायुडू और रवींद्र जडेजा भी अच्छी पारियां खेल रहें हैं। धौनी फिर से अपने पुराने रंग में लौटते हुए दिख रहे हैं। रायल्स के खिलाफ मैच को छोड़ दिया जाए तो चेन्नई के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड, दीपक चाहर, ड्वेन ब्रावो और शार्दुल ठाकुर तथा स्पिनर जडेजा और मोइन ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है।
CSK Playing XI
ऋतुराज गायकवाड़, फाफ डुप्लेसिस, मोईन अली, अंबाती रायुडू, रॉबिन उथप्पा, महेंद्र सिंह धोनी, रवींद्र जाडेजा, ड्वेन ब्रावो, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, जॉश हेजलवुड
DC Playing XI
पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, शिमरॉन हेटमायर, रिपल पटेल, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, कगिसो रबाडा, एनरिक नोर्त्जे, आवेश खान
Read More: NADA: नाडा को अब और अधिक सतर्क रहना होगा
Read More: बल्लेबाज के शॉट से टूटा कैमरा
Read More: महिला मुक्केबाजी World Championship की मेजबानी करेगा इस्तांबुल, मिलेगा ये पुरस्कार
Connect With Us : Twitter Facebook