होम / IPL 2021 Final Match आज, रोमांच में नहीं रहेगी कोई कमी, जानें क्यों

IPL 2021 Final Match आज, रोमांच में नहीं रहेगी कोई कमी, जानें क्यों

Bharat Mehndiratta • LAST UPDATED : October 15, 2021, 12:01 pm IST

IPL 2021 Final Match
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:

आईपीएल 2021 का आज फाइनल मुकाबला शाम 7.30 बजे से चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) और कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) के बीच खेला जाएगा। इस महामुकाबले में जहां एक तरफ टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की टीम है जो 3 बार आईपीएल जीतने के अलावा टीम इंडिया के लिए टी-20 और वनडे वर्ल्ड कप भी जीत चुके हैं, ऐसे में फाइनल मुकाबले के लिए उनका अनुभव बहुत ज्यादा है तो वहीं दूसरी ओर कोलकाता की टीम बेहतरीन फार्म में है। कोलकाता की टीम 2 बार आईपीएल के फाइनल में पहुंची और दोनों ही फाइनल भी जीते हैं। इसमें से एक बार तो धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स को ही फाइनल में हराया था। ऐसे में शाम 7.30 पर शुरू होने वाले इस मुकाबले में रोमांच की कोई कमी नहीं रहेगी। यह मैच दुनिया के दो दिग्गज कप्तानों के बीच जंग के समान भी है।

फेज-2 में कोलकाता की परफार्मेंस शानदार

IPL-2021 के फेज-2 में कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम ने अपने प्रदर्शन से सभी को अचंभित किया है। कोलकाता ने इस फेज में 9 में से 7 मुकाबले जीत चुकी है। कोलकाता के ओपनर वेंकटेश अय्यर अच्छी फार्म में है। कोलकाता की हर जीत में उनका योगदान सबसे बड़ा रहा है। अय्यर ने इस सीजन में 9 मैचों में 40 की औसत से 320 रन बनाए हैं।

Connect With Us : Twitter Facebook

लेटेस्ट खबरें