इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
IPL 2021 MI Vs PKBS: आईपीएल के फेज-2 में लगातार तीन मैच हार चुकी मुंबई इंडियंस का मुकाबला पंजाब किंग्स के साथ खेला जाएगा। वहीं पंजाब को दो मुकाबलों में एक में जीत और एक में हार मिली है। दोनों टीमों के पास 8-8 अंक हैं। मुंबई 10 मैचों मे 8 अंकों के साथ 7वें स्थान पर है।
तो वहीं पजांब की टीम भी 10 मैचों में 8 अंक के साथ पांचवें स्थान पर बनी हुई है। दोनों ही प्लेआफ में पहुंचने की होड़ में कायम हैं। हालांकि, इस मुकाबले में हारने वाली टीम के लिए होड़ में बने रहना मुश्किल होगा, क्योंकि इसके बाद उसके लिए सभी मैच करो या मरो वाले होंगे।
मध्य क्रम की बल्लेबाजी ने किया है दोनों टीमों को निराश(IPL 2021 MI Vs PKBS)
मुंबई के सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन जैसे युवा बल्लेबाज फॉर्म में नहीं है। कप्तान रोहित शर्मा ने पिछले दो मैचों में 33 और 43 रन बनाये लेकिन अच्छी शुरूआत को बड़ी पारियों में नहीं बदल सके। हार्दिक पंड्या इस फेज के पहले दो मैच में नहीं खेले। तीसरे में खेले तो गेंदबाजी नहीं की और बल्लेबाजी में फेल रहे। किरोन पोलार्ड भी तीन मैचों में कोई खास कारनामा नहीं कर सके हैं। यही हाल पंजाब का भी रहा है।
पंजाब के पास आला दर्जे के विदेशी और भारतीय खिलाड़ी हैं लेकिन यह टीम लगातार अच्छा प्रदर्शन कभी नहीं कर सकी। राजस्थान के खिलाफ पंजाब के मिडिल आर्डर बल्लेबाज आसान लक्ष्य का पीछा भी नहीं कर पाए थे। आखिरी ओवर में टीम 4 रन बनाने से भी चूक गई।
Also Read: IPL 2021 DC Vs KKR: आज दिल्ली और कोलकत्ता होंगी आमने-सामने, क्या नंबर-1 बन पाएगी दिल्ली
पंजाब की गेंदबाजी का अच्छा प्रदर्शन लेकिन मुंबई के बुमराह को चाहिए साथ(IPL 2021 MI Vs PKBS)
पंजाब की गेंदबाजी में मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह ने अच्छा प्रदर्शन किया जबकि पिछले मैच में टीम में शामिल किये गए स्पिनर रवि बिश्नोई ने तीन विकेट लेकर मौके को भुनाया था। तो वहीं गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह ने तीन मैचों में आठ विकेट लिये हैं।
लेकिन ट्रेंट बोल्ट और एडम मिल्ने को तीन तीन विकेट ही मिल पाए हैं। स्पिनर राहुल चाहर और कृणाल पंड्या ने निराश किया है। बुमराह को किसी अन्य गेंदबाज का साथ नहीं मिला है। बुमराह के अलावा मुंबई का कोई अन्य गेंदबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाया है।
IPL 2021 MI Vs PKBS
Connect With Us:- Twitter Facebook