इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली
IPL 2021 MI Vs RCB: इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन के फेज-2 में रविवार को दिन का दूसरा मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया। जिसमें आरसीबी ने मुंबई को 54 से हरा दिया। इस मैच में आरसीबी ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 165 रन बनाए। जवाब में मुंबई की पूरी टीम 18.1 ओवर में 111 रन पर सिमट गई।
जीत के साथ ही आरसीबी के 12 अंक हो गए हैं और कोहली एंड कंपनी का प्लेआफ में पहुंचने का दावा मजबूत हो गया है। मुंबई इंडियंस हार के साथ ही सातवें पायदान पर आ गई है।
इससे पहले मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उत्तरी बेंगलुरु की टीम की शुरुवात अच्छी नहीं रही और देवदत्त पडिकल बिना कोई रन बनाए बुमराह का शिकार बन गए। विराट ने श्रीकर भरत के साथ पारी को आगे बढ़ाया।
पावरप्ले में आरसीबी का स्कोर 1 विकेट पर 48 रन पहुंचा दिया. दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 68 रन जोड़े. इस साझेदारी को राहुल चाहर ने तोड़ा। इसके बाद मैक्सवेल और एबी ने चौथे विकेट के लिए 35 रन जोड़े। विराट कोहली (51) और ग्लेन मैक्सवेल (56) ने अर्धशतक जड़े जिसकी बदोलत्त
RCB 20 ओवर 165 रन का लक्ष्य खड़ा कर सकी। लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई को रोहित शर्मा (43) और क्विंटन डिकॉक (24) ने अच्छी शुरूआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 57 रन जोड़े। एक समय टीम का स्कोर एक विकेट पर 79 रन था। लेकिन टीम ने जल्द 4 विकेट गंवा दिए और स्कोर 5 विकेट पर 97 रन हो गया। ईशान किशन ने 9, सूर्यकुार यादव ने 8 और क्रुणाल पंड्या ने 5 रन बनाए। और पूरी टीम 18.1 ओवर में 111 रन पर सिमट गई।
Also Read :IPL 2021 CSK Beats KKR: चेन्नई ने कोलकाता को 2 विकेटों से रौंदा, पॉइंटस टेबल में टॉप पर किया कब्जा
मैच में आरसीबी के हर्षल पटेल ने पंड्या , पोलार्ड और राहुल चाहर को 17वें ओवर की पहली तीन गेंद पर आउट कर हैट्रिक पूरी की। उन्होंने कुल 4 विकेट लिए। वहीं आईपीएल इतिहास की यह 20वीं हैट्रिक रही। बता दें कि, हर्षल पटेल आईपीएल में हैट्रिक वाले 17वें गेंदबाज रहे। लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने भी 3 विकेट लिए। मुंबई की पूरी टीम 18.1 ओवर में सिमट गई। मैक्सवेल ने 4 ओवर में 23 रन देकर 2 विकेट लिए।
विराट कोहली ने टी-20 क्रिकेट में अपने 10 हजार रन पूरे कर लिए हैं। यह कीर्तिमान बनाने वाले कोहली भारत के पहले और वर्ल्ड के पांचवें खिलाड़ी बने। विराट से पहले क्रिस गेल, किरोन पोलार्ड, शोएब मलिक और डेविड वार्नर के नाम आते हैं। अब विराट भी टी-20 में 10 हजार रन बनाने वालों की सूची में अपना नाम दर्ज करवा चुकें हैं।
(IPL 2021 MI Vs RCB)
Also Read:IPL 2021: पंजाब ने हैदराबाद को हराकर प्लेआफ की दौड़ से किया बाहर, 20वें ओवर में मिली जीत
High Blood Pressure: हाई डोज लेने पर सडन कार्डियक अरेस्ट का खतरा अधिक पाया गया।
India News (इंडिया न्यूज़)Air Pollution : दिल्ली और आसपास के इलाकों में बढ़ता वायु प्रदूषण…
AR Rahman Divorce: मशहूर भारतीय संगीतकार एआर रहमान अपनी पत्नी सायरा से करीब 29 साल…
Saudi Arabia: सऊदी ने निजी और कारोबारी इस्तेमाल के लिए धार्मिक और राष्ट्रीय प्रतीकों के…
India News HP(इंडिया न्यूज) ,Himachal High Court : हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट ने हिमाचल प्रदेश पर्यटन…
India News CG(इंडिया न्यूज) ,Fir Against Yash Rathi: स्टैंड अप कॉमेडियन यश राठी के खिलाफ…