इंडिया न्यूज, नई दिल्ली: IPL 2021
IPL 2021 के दूसरे चरण का आगाज हो गया है। इसी के साथ आईपीएल में फैंस की वापसी भी हो गई है। भारत के खेले गए पहले चरण में कुल 29 मैच आयोजित हुए थे। अब बाकी बचे 31 मैच यूएई में होंगे। आईपीएल हर एक दिन के साथ रोमांचक होता जा रहा है। प्लेआफ की जंग और तेज हो गई है। जहां दुनियाभर में फैंस आईपीएल के रोमांच में डूबे हुए हैं, वहीं अफगानिस्तान में फैंस इस लीग के सीधे प्रसारण का लुत्फ नहीं ले पाएंगे।
IPL 2021, KKR vs RCB Live Streaming: यहां देखें कोलकाता नाइटराइडर्स-रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर LIVE मैच
Also Read : IPL 2021 CSK vs MI: रितुराज ने खेली नाबाद 83 रनों की पारी, मुंबई को दिया 157 का लक्ष्य
इसके पीछे वजह तालिबान का कानून है। सूत्रों के अनुसार इस्लाम विरोधी कंटेंट के कारण अफगानिस्तान में आईपीएल 2021 की ब्रॉडकास्टिंग पर बैन लगा दिया है। मैच के दौरान चीयरलीडर्स का डांस और स्टेडियम में वर्जित बालों वाली महिलाओं की मौजूदगी के कारण तालिबान राज वाली अफगानिस्तान सरकार का मानना है कि आईपीएल मैच उनकी आस्था के खिलाफ समर्थन कर रहा है।
सीएसके ने जीता पहला मैच
इसीलिए इस टूनार्मेंट के यूएई चरण का प्रसारण अफगानिस्तान में नहीं किया जाएगा। ऐसा ही जिक्र अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के पूर्व मीडिया मैनेजर इब्राहिम ने किया।
Must Read:- क्यों न आईपीएल से पहले आपको ड्राइव्स पर ले चलूं, सचिन तेंदुलकर ने वीडियो किया पोस्ट
Connect With Us:– Twitter Facebook