इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
IPL 2021 RCB Vs DC : आईपीएल के फेज-2 में कल खेले गए मुकाबले में बेंगलुरु ने दिल्ली को एक रोमाचंक मुकाबले में 7 विकेट से हरा दिया। हालांकि दोनों टीमें पहले ही प्लेआफ में पहुंच चुकी है। लेकिन फिर भी हर कोई अपना आखिरी लीग मैच जीतना चाहता है। ताकि वह जीत से बढ़े मनोबल के साथ प्लेआफ में जा सके। जिसका फायदा उसे प्लेआफ में मिल सके। दिल्ली ने बैंगलोर के सामने 165 रन का लक्ष्य रखा था। जिसे बेंगलुरु की टीम ने मैच की आखिरी गेंद पर जीत लिया। श्रीकर भरत ने आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर बेंगलुरु को जीत दिलाई।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी बेंगलुरु की टीम कि शुरुआत बेहद खराब रही। और ओपनर बल्लेबाज देवदत्त पडीक्कल अपना खाता भी नहीं खोल सके। इसके बाद कप्तान कोहली भी सिर्फ 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। दोनों खिलाड़ियों को एनरिच नोर्त्जे ने अपना शिकार बनाया। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए एबी डिविलियर्स भी सिर्फ 26 रन ही बना सके। (IPL 2021 RCB Vs DC)
लेकिन इसके बाद ग्लेन मैक्सवेल और श्रीकर भरत ने चौथे विकेट के लिए नाबाद 111 रन जोड़े दिल्ली को वापसी का मौका नहीं दिया। भरत ने नाबाद 78 रन बनाए तो वहीं ग्लेन मैक्सवेल ने 33 गेंदों की पारी में 8 चौकों की मदद से नाबाद 51 रन बनाए।
प्लेआफ के मैचों में जहां दिल्ली का सामना चेन्नई से होगा। तो वहीं कोलकत्ता के सामने बेंगलुरु के होगी। बता दें कि अंक तालिका में जो दो टीमें लीग मैचों में शीर्ष दो में रहती है। उन्हें फाइनल में पहुंचने के दो मौके दिए जाते हैं। अब यह मौका दिल्ली और चेन्नई के पास है। इन दोनों में से जो भी टीम जीत जाती है। वह सीधे फाइनल में पहुंच जाएगी। और हारी टीम का मुकाबला बेंगलुरु और कोलकत्ता में जो टीम जीत जाएगी उससे होगा।
(IPL 2021 RCB Vs DC)
Also Read : T20 World Cup 2021 वर्ल्ड कप से पहले पाक की नापाक हरकत, जर्सी से हटाया भारत का नाम
Also Read : Harbhajan Singh को फ्रांस की यूनिवर्सिटी ने दी खेलों में पीएचडी
Trending News: मध्यप्रदेश के ग्वालियर में शादी के 4 साल बीत जाने के बाद भी पति…
India News UP(इंडिया न्यूज़),Maulana Madani on Sambhal Controversy: जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद असद…
UP News: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में गूगल मैप्स पर गलत तरीके से कार…
Trending News: उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक निकाह समारोह की हैरान कर देने वाली…
India News Bihar(इंडिया न्यूज़),Bihar Politics: बिहार उपचुनाव का नतीजा एनडीए के पक्ष में आया है।…
Sambhal Jama Masjid Survey Controversy: संभल जामा मस्जिद सर्वे विवाद पर बीजेपी प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी…