इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली :

IPL 2021: आईपीएल-14 के फेज-2 में रविवार को दिन के दूसरे मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और मुंबई इंडियंस की टीमें आमने-सामने होंगी। यह मैच दोनों टीमों के लिए अहम होगा। दोनों टीमें को फेज-2 में खेले गए अपने दोनों मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। दोनों टीमें यह मैच जीत आईपीएल के फेज-2 में अपना जीत का खाता खोलना चाहेगीं। प्ले आफ में पहुंचने के नजरिए से यह मैच दोनों टीमों के लिए काफी अहम है। यह मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे शुरू होगा।

अंक तालिका में यह है दोनों टीमों की स्थिती (IPL 2021)

आरसीबी अभी भी 9 मैचों में 10 अंकों के साथ शीर्ष चार में है, जबकि मुंबई की टीम 9 मैचों में 8 अंकों के साथ छठे स्थान पर है। मुंबई जीत के साथ टॉप-4 में वापसी कर लेगी। तो वहीं बेंगलुरु जीत के साथ तीसरे स्थान पर अपनी स्थिति को मजबुत कर लेगी।

Also Read : IPL 2021: पंजाब ने हैदराबाद को हराकर प्लेआफ की दौड़ से किया बाहर, 20वें ओवर में मिली जीत

कुछ खास नहीं चल रहा दोनों टीमों का मध्यक्रम (IPL 2021)

दोनों टीमों के बल्लेबाज रन बनाने के लिए जूझ रहे हैं। हालांकि बेंगलुरु के दोनों ओपनर्स कप्तान विराट कोहली और देवदत्त पडिक्कल ठीक-ठाक लय में दिख रहे हैं। बेंगलुरु के ओपनर्स ने चेन्नई के खिलाफ पहले विकेट के लिए 111 रनों की साझेदारी की, लेकिन बाकी बल्लेबाज उस मैच में कुल मिलाकर 50 रन भी जोड़ने में नाकाम रहे। एबी डिविलियर्स और ग्लेन मैक्सवेल का बल्ला नहीं चल पा रहा है।

तो वहीं पिछले साल मुंबई की खिताबी जीत में सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन का काफी योगदान रहा था। ये दोनों ऐसे बल्लेबाज हैं जो पहली गेंद से पावर हिटिंग कर सकते हैं, लेकिन फेज-2 में वअए की कंडीशंस में ये दोनों संघर्ष करते हुए दिखे हैं। ईशान किशन ने पिछली दो पारियों में 25 रन बनाए हैं। वहीं सूर्यकुमार दो पारियों में केवल 8 रन हि बना पाएं हैं।

मुंबई के बुमराह और बेंगलुरु के चहल को नहीं मिल रहा अन्य गेंदबाजों का सहयोग (IPL 2021)

गेंदबाजी की बात करें तो मुंबई के लिए जसप्रीत बुमराह और बेंगलुरु के लिए युजवेंद्र चहल ने शानदार गेंदबाजी की है, लेकिन दोनों को अपनी टीमों में दूसरे गेंदबाजों से बेहतर सहयोग नहीं मिला। हर्षल पटेल ने मौजूदा सत्र में अब तक सबसे ज्यादा विकेट झटके हैं, लेकिन वो भी आरसीबी कि तरफ से फेज-2 मे कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाएं हैं। श्रीलंकाई टीम में अच्छा प्रदर्शन कर स्पिनर वानिंदु हसरंगा भी अब तक प्रभावित करने में नाकाम रहे हैं।

आज होगा विराट मुकाबला भिंड़ेगीं रोहित ओर विराट की टीमे (IPL 2021)

आईपीएल-14 के फेज-2 में रविवार को दिन के दूसरे मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और मुंबई इंडियंस की टीमें आमने-सामने होंगी। यह मैच दोनों टीमों के लिए अहम होगा। दोनों टीमें को फेज-2 में खेले गए अपने दोनों मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। दोनों टीमें यह मैच जीत आईपीएल के फेज-2 में अपना जीत का खाता खोलना चाहेगीं। प्ले आॅफ में पहुंचने के नजरिए से यह मैच दोनों टीमों के लिए काफी अहम है। यह मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे शुरू होगा।

अंक तालिका में यह है दोनों टीमों की स्थिती (IPL 2021)

आरसीबी अभी भी 9 मैचों में 10 अंकों के साथ शीर्ष चार में है, जबकि मुंबई की टीम 9 मैचों में 8 अंकों के साथ छठे स्थान पर है। मुंबई जीत के साथ टॉप-4 में वापसी कर लेगी। तो वहीं बेंगलुरु जीत के साथ तीसरे स्थान पर अपनी स्थिति को मजबुत कर लेगी।

कुछ खास नहीं चल रहा दोनों टीमों का मध्यक्रम (IPL 2021)

दोनों टीमों के बल्लेबाज रन बनाने के लिए जूझ रहे हैं। हालांकि बेंगलुरु के दोनों ओपनर्स कप्तान विराट कोहली और देवदत्त पडिक्कल ठीक-ठाक लय में दिख रहे हैं। बेंगलुरु के ओपनर्स ने चेन्नई के खिलाफ पहले विकेट के लिए 111 रनों की साझेदारी की, लेकिन बाकी बल्लेबाज उस मैच में कुल मिलाकर 50 रन भी जोड़ने में नाकाम रहे। एबी डिविलियर्स और ग्लेन मैक्सवेल का बल्ला नहीं चल पा रहा है।

तो वहीं पिछले साल मुंबई की खिताबी जीत में सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन का काफी योगदान रहा था। ये दोनों ऐसे बल्लेबाज हैं जो पहली गेंद से पावर हिटिंग कर सकते हैं, लेकिन फेज-2 में वअए की कंडीशंस में ये दोनों संघर्ष करते हुए दिखे हैं। ईशान किशन ने पिछली दो पारियों में 25 रन बनाए हैं। वहीं सूर्यकुमार दो पारियों में केवल 8 रन हि बना पाएं हैं।

मुंबई के बुमराह और बेंगलुरु के चहल को नहीं मिल रहा अन्य गेंदबाजों का सहयोग

गेंदबाजी की बात करें तो मुंबई के लिए जसप्रीत बुमराह और बेंगलुरु के लिए युजवेंद्र चहल ने शानदार गेंदबाजी की है, लेकिन दोनों को अपनी टीमों में दूसरे गेंदबाजों से बेहतर सहयोग नहीं मिला। हर्षल पटेल ने मौजूदा सत्र में अब तक सबसे ज्यादा विकेट झटके हैं, लेकिन वो भी आरसीबी कि तरफ से फेज-2 मे कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाएं हैं। श्रीलंकाई टीम में अच्छा प्रदर्शन कर स्पिनर वानिंदु हसरंगा भी अब तक प्रभावित करने में नाकाम रहे हैं।

Connact Us: Twitter Facebook