इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली
IPL 2021 RR Vs SRH: नौ मैचों से 8 अंक के साथ राजस्थान की टीम पॉइंट्स टेबल में छठें पायदान पर है और प्लेआफ की दौड़ में बनी हुई है। तो वहीं सनराइजर्स हैदराबाद की टीम इस समय पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे है ओर प्लेआफ में पहुंचने की होड़ से बाहर हो चुकी है। राजस्थान रॉयल्स आज जीत के साथ टॉप फोर टीमों में जगह पक्की करना चाहेगी। तो वहीं हैदराबाद के लिए यह मैच अपने सम्मान की लड़ाई होगी क्योंकि वह 9 में से सिर्फ 1 मैच जीतकर सबसे नीचले पायदान पर है।
हैदराबाद के बल्लेबाजों ने किया है निराश (IPL 2021 RR Vs SRH)
हैदराबाद के लिए सबसे बड़ी समस्या अहम खिलाड़ियों का आउट आफ फॉर्म होना है। हैदराबाद के लिए उनके स्टार प्लेयर्स केन विलियमसन और डेविड वॉर्नर के बल्लों से भी रन आए हैं जहां राशिद खान और और भुवनेश्वर कुमार का अनुभव टीम के काफी काम आ सकता है। लेकिन टी. नटराजन के कोरोना पॉजिटिव हो जाने के कारण हैदराबाद की गेंदबाजी की धार पहले से कमजोर हो चुकी है।
Also Read: IPL 2021 MI Vs RCB: आरसीबी ने 54 रन से दी मात, मुंबई नहीं रोक पाई अपनी हार की हैट्रिक
टीमों के बीच आखिरी मैच में राजस्थान ने कि थी जीत हासिल(IPL 2021 RR Vs SRH)
दोनों ही टीमों के बीच आखिरी बार भारत में आईपीएल के पहले फेज के दौरान मुकाबला हुआ था, जिसमें राजस्थान ने 55 रनों से आसान जीत हासिल की थी। राजस्थान और हैदराबाद के बीच लीग में अब तक 14 बार भिड़ंत हुई है. जिसमें से दोनों ही टीमों ने सात-सात बार बाजी मारी है। सवाल यह है कि अब कौन सी टीम मैच जीत अपने जीत के आंकड़ो को बढाएगी।
Also Read:IPL 2021: पंजाब ने हैदराबाद को हराकर प्लेआफ की दौड़ से किया बाहर, 20वें ओवर में मिली जीत