इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
IPL 2021 SHR vs PBKS: आइपीएल 2021 के 37वें लीग मैच में पंजाब किंग्स का सामना शारजाह में सनराइजर्स हैदराबाद (IPL 2021 SHR vs PBKS) के साथ हो रहा है। इस मैच में हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन ने टास जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया है।
अंक तालिका में सबसे निचले नंबर पर चल रही हैदराबाद टीम पंजाब किंग्स का खेल बिगाड़ने ही मैदान पर उतरेगी क्योंकि इस टीम के प्लेआफ में पहुंचने की संभावना काफी कम नजर आती दिख रही है। वहीं पंजाब की टीम ने अब तक 9 में से सिर्फ 3 मैच जीते हैं और वो 6 अंक के साथ सातवें स्थान पर है।
पंजाब के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद (IPL 2021 SHR vs PBKS) बिना किसी बदलाव के उतरी है, जबकि पंजाब किंग्स में 3 बदलाव देखने को मिले हैं। पंजाब की टीम में फैबिएन एलन, आदिल रशीद और इशान पोरेल को बाहर बैठाया गया है, जबकि नैथन एलिस, क्रिस गेल और रवि बिश्नोई को मौका मिला है।
सनराइजर्स हैदराबाद की बात करें तो जानी बेयरस्टो के टीम से हटने और आस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर के नहीं चल पाने से इस टीम की परेशानी बढ़ी है। कप्तान केन विलियमसन, मनीष पांडे, रिद्धिमान साहा, केदार जाधव और अब्दुल समद भी पिछले मैच में अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे थे। वहीं गेंदबाजी में यह राशिद खान पर बहुत अधिक निर्भर हैं। उन्हें खलील अहमद, भुवनेश्वर कुमार और जेसन होल्डर से भी अच्छे सहयोग की जरूरत है। हैदराबाद की टीम एक यूनिट के तौर पर अब तक अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रही है।
पंजाब की बल्लेबाजी काफी हद तक शीर्ष क्रम पर निर्भर है जहां केएल राहुल और मयंक अग्रवाल जैसे खिलाड़ी हैं। पिछले मैच में गेल को मौका नहीं मिला था। ये देखने वाली बात होगी कि गेल इस मैच में खेलते हैं या नहीं। राजस्थान रायल्स के खिलाफ पिछले मैच में टीम की जीत सुनिश्चित लग रही थी लेकिन आखिर में उसने जीता हुआ मुकाबला दो रन से गंवा दिया। आगे के मैचों में आखिरी क्षणों में खराब प्रदर्शन पंजाब पर भारी पड़ सकता है। पंजाब किंग्स की टीम में स्थिरता का अभाव है।
Sunrisers Hyderabad Playing XI
डेविड वार्नर, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), केन विलियमसन (कप्तान), मनीष पांडे, केदार जाधव, अब्दुल समद, जेसन होल्डर, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, संदीप शर्मा और खलील अहमद।
Punjab Kings Playing XI
केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), मयंक अग्रवाल, क्रिस गेल, एडन मार्क्रम, निकोलस पूरन, दीपक हुड्डा, रवि बिश्नोई, मुहम्मद शमी, हरप्रीत बराड़, अर्शदीप सिंह और नैथन एलिस।
Must Read:- दिल्ली ने राजस्थान को 33 रनों से दी करारी मात, संजू का अर्धशतक नहीं आया काम
India News (इंडिया न्यूज), Arvind Kejriwal Dance: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का एक डांस…
India News (इंडिया न्यूज),CM Meets MPPSC Candidates: इंदौर में एमपीपीएससी अभ्यर्थियों के 70 घंटे तक…
खाड़ी देशों में भर्ती करने वाली कंपनियां, विशेष रूप से खाड़ी देशों में मजदूरों को…
Benefits of Guava Leaves: अमरूद के पत्ते हृदय स्वास्थ्य के लिए लाभकारी होते हैं।
India News (इंडिया न्यूज), Pragati Yatra: सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार के वाल्मीकिनगर…
India News (इंडिया न्यूज),Bareilly News: ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहा मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और तेलंगाना…