इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
IPL 2021 SRH vs RR: आईपीएल के 14वें सीजन का 40वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रायल्स (IPL 2021 SRH vs RR) के बीच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। इस मैच में राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।
आईपीएल 14वें सीजन में केन विलियमसन की कप्तानी वाली हैदराबाद (IPL 2021 SRH vs RR) की टीम प्लेआफ की दौड़ से पहले ही बाहर हो चुकी है। इस टीम ने अब तक 9 मुकाबलों में से सिर्फ एक में जीत दर्ज की है और सिर्फ दो अंकों के साथ अंकतालिका में आखिरी पायदान पर है। राजस्थान (IPL 2021 SRH vs RR) की बात करें तो ये टीम 9 में से 4 मैच जीतकर 8 अंक के साथ छठे स्थान पर है।
David Warner out of this match in IPL 2021 SRH vs RR
हैदराबाद की टीम ने आज के मैच के लिए चार बदलाव किए। खराब फार्म में चल रहे ओपनर बल्लेबाज डेविड वार्नर प्लेइंग इलेवन से बाहर हो गए और उनकी जगह पर जेसन राय को मौका दिया गया है। इसके साथ ही मनीष पांडे, केदार जाधव व खलील अहमद भी टीम से बाहर हैं। इनकी जगह प्रियम गर्ग, अभिषेक शर्मा व सिद्धार्थ कौल को शामिल किया गया। राजस्थान की टीम से डेविड मिलर और शम्सी को बाहर बिठाया गया और उनकी जगह टीम में क्रिस मौरिस और इविन लेविस की वापसी हुई।


IPL 14 Disappointing for Hyderabad
हैदराबाद के लिए आईपीएल 14 बेहद ही निराशाजनक रहा है। टीम को ना तो बल्लेबाजों का साथ मिल रहा है ना ही उनके गेंदबाज चल रहे हैं। लीग के पहले चरण में हैदराबाद के सर्वोच्च स्कोरर रहे जानी बेयरस्टो के दूसरे चरण से हटने के कारण उन्हें बड़ा झटका लगा है। डेविड वार्नर का बल्ला अब भी खामोश है। कप्तान केन विलियमसन, मनीष पांडे, रिद्धिमान साहा, केदार जाधव और अब्दुल समद भी टीम की बल्लेबाजी को जरूरी गति प्रदान करने में सफल नहीं हुए। हैदराबाद की गेंदबाजी स्पिन सनसनी राशिद खान पर निर्भर है क्योंकि इस सत्र में खलील अहमद, भुवनेश्वर कुमार और जेसन होल्डर का प्रदर्शन औसत रहा है।
RR playing XI
इविन लेविस, यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन (कप्तान व विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, महिपाल लोमरोर, रियान पराग, राहुल तेवतिया, क्रिस मौरिस, चेतन सकारिया, जयदेव उनादकट, मुस्ताफिजुर रहमान।
SRH playing XI
जेसन राय, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), केन विलियमसन (कप्तान), प्रियम गर्ग, अभिषेक शर्मा, अब्दुल समद, जेसन होल्डर, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, सिद्धार्थ कौल, संदीप शर्मा।
Must Read:- राजस्थान के लिए जीत जरुरी हैदराबाद पहले ही हो चुकी है प्लेआफ की रेस से बाहर
आरसीबी ने 54 रन से दी मात, मुंबई नहीं रोक पाई अपनी हार की हैट्रिक