IPL 2021 के फेज-2 में मंगलवार को दिन का दूसरा मुकाबला मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के बीच खेला गया। इस मैच में मुंबई इंडियंस ने पंजाब किंग्स को 6 विकेट से हरा दिया। मुंबई के सामने 136 रनों का टारगेट था, जिसे टीम ने एक ओवर पहले ही चार विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया।

यूएई में लगातार 3 मैच हारने के बाद रोहित शर्मा की टीम ने अबू धाबी में जीत दर्ज करते हुए प्लेआॅफ की अपनी उम्मीदों को नई ताकत दे दी है। जीत के साथ ही मुंबई 10 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में पांचवें नंबर आ गई है और पंजाब छठे स्थान पर पहुंच गई है। पंजाब के पास अब 3 मैच बचे हैं और टीम को प्लेआफ की रेस में बने रहने के लिए सभी मुकाबले जीतने होंगे।

पंबाज की बल्लेबाजी ने किया निराश (IPL 2021)

पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स ने 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 135 रन ही बनाए। पंजाब की पारी शुरूआत से ही धीमी रही और केएल राहुल, क्रिस गेल और निकोलस पूरन जैसे धुरंधर नाकाम रहे। हालांकि 5वें विकेट के लिए एडेन मार्करम और दीपक हुड्डा ने 61 रन जोड़कर टीम की वापसी कराई। एडन मार्करम (42) और दीपक हुड्डा (28) के बीच अर्धशतकीय साझेदारी ने टीम को मुकाबले की स्थिति में पहुंचाया।

Read Also : Kaan Mein tel Daalane Ke Faayade जानिए, कान में तेल डालना चाहिए या नहीं

ये रहा मुंबई की पारी का हाल (IPL 2021)

मुंबई की शुरूआत भी बेहद खराब और धीमी रही। टीम ने चौथे ओवर में ही रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव के विकेट गंवा दिए. क्विंटन डिकॉक भी बड़ी पारी नहीं खेल सके। खराब शुरूआत के बाद सौरभ तिवारी की संयमित पारी की मदद से जीत की उम्मीद बरकरार रखी। टीम की जीत में हार्दिक पंड्या ने शानदार बैटिंग करते हुए 30 गेंदों पर नाबाद 40 रन बनाए। प्लेयर आफ द मैच किरोन पोलार्ड को मिला। उन्होंने 7 गेंदों पर नाबाद 15 रन बनाने के अलावा 2 विकेट भी हासिल किए थे।

(IPL 2021)

Connact Us: Twitter Facebook