इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली।
IPL 2022 इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन की शुरुआत इसी महीने होने वाली है। नए सीजन में टूर्नामेंट में कुछ नए नियम को लागू किया जाना है। 26 मार्च से शुरू होने वाले इस बार के आइपीएल में हर टीम को डीआरएस (DRS) के विकल्प ज्यादा मिलेंगे वहीं अब टाई ब्रेकर मुकाबलों में भी फैसले नए नियम के तहत किए जाएंगे। वहीं कोरोना को लेकर विशेष नियम के बाद अब प्लेइंग इलेवन (playing XI) को लेकर भी कुछ खास नियम बनाए गए हैं।
Also Read: https://indianews.in/sports/fitness-test/
(IPL 2022: IPL will be played with new rules)
भारतीय क्रिकेट टीम (Indian cricket team) के सितारे श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में बड़ी जीत हासिल करने के बाद अब दुनिया की सबसे पॉपुलर टी20 लीग आइपीएल की तैयारी में जुट गए हैं। टूर्नामेंट का नया सीजन अलग होने वाला है क्योंकि इसमें ना सिर्फ टीमों की संख्या ज्यादा होगी बल्कि कई नियम भी बदले हुए होंगे।
Also Read: http://IPL 2022: आरसीबी ने लांच की अपनी नई जर्सी
DRS के नियम में बदलाव
इस बार के आइपीएल में हर टीम के पास ज्यादा डीआरएस के विकल्प दिए जाएंगे। हर पारी में मैच खेलने वाली टीमों को एक की जगह पर दो DRS दिए जाएंगे, इसका मतलब हुआ कि मैच के दौरान कुल 4 DRS का प्रयोग किया जा सकेगा।
Also Read: https://indianews.in/kaam-ki-baat/rajasthan-royals/
Also Read: https://indianews.in/ipl-2022/dc-schedule-for-ipl-2022/
Connect With Us: Twitter । Facebook