इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली:

IPL 2022 CSK vs GT Match 29th Preview: रविवार के डबल हैडर मुकाबलों का दूसरा मुकाबला आज चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच मुंबई के डॉ. डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाना है। गुजरात टाइटंस की टीम आईपीएल में अपने पहले ही सीजन में शानदार लय में है और अब तक इस सीजन में महज 1 ही मुकाबला हारी है।

वहीं चेन्नई सुपर किंग्स की टीम अभी तक इस सीजन में सिर्फ 1 ही मुकाबला जीती है। हालांकि चेन्नई की टीम अपने पिछले मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को मात देकर इस मैच में खेलने उतरेगी। आईपीएल इतिहास में यें दोनों टीमें पहली बार एक दूसरे के सामने-सामने होंगी।

अब देखना यह होगा कि कोण सी टीम इस मैच को यादगार बनाती है। दोनों ही टीमें इस मैच में सकारात्मक मानसिकता के साथ खेलेंगी। इस मैच का सीधा प्रसारण डिज्नी+हॉटस्टार पर किया जाएगा। यह मैच भारतीय समयनुसार शाम 7:30 बजे शुरू होगा और मैच से आधा घंटे पहले टॉस होगा।

CSK की संभावित प्लेइंग-11 (IPL 2022 CSK vs GT Match 29th Preview)

रॉबिन उथप्पा, रुतुराज गायकवाड़, मोइन अली, अंबाती रायुडू, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा (C), एमएस धोनी (WK), ड्वेन ब्रावो, क्रिस जॉर्डन, महेश थीक्षाना, मुकेश चौधरी

GT की संभावित प्लेइंग-11 (IPL 2022 CSK vs GT Match 29th Preview)

मैथ्यू वेड (WK), शुभमन गिल, विजय शंकर, हार्दिक पांड्या (C), डेविड मिलर, अभिनव मनोहर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, लॉकी फर्ग्यूसन, मोहम्मद शमी, यश दयाल

Also Read : Match 27th RCB Beat DC By 16 Runs: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने दिल्ली कैपिटल्स को 16 रनों से हराया

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube