इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली:
IPL 2022 का 55वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुंबई के डॉ डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा। दिल्ली कैपिटल्स की टीम अपने पिछले मुकाबले में सनराइज़र्स हैदराबाद को हराकर यहां पहुंच है और चेन्नई सुपर किंग्स की टीम अपने पिछले मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से हार कर यहां पहुंची है।
दिल्ली कैपिटल्स की टीम इस समय पॉइंट्स टेबल में पांचवे स्थान पर है। वहीं चेन्नई सुपर किंग्स की टीम इस समय पॉइंट्स टेबल में नौवें स्थान पर है। इन दोनों टीमों के बीच आईपीएल में 23 बार भिड़ंत हो चुकी है। जिसमें से चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने 14 मुकाबलों में जीत दर्ज की है।
वहीं दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने 9 मैचों में बाजी मारी है। इस मैच का सीधा प्रसारण डिज्नी+हॉटस्टार और स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा। यह मैच भारतीय समयनुसार शाम 7:30 बजे शुरू होगा और मैच से आधा घंटा पहले टॉस होगा।
DC की संभावित प्लेइंग-11
डेविड वार्नर, मनदीप सिंह/यश ढुल, मिशेल मार्श, ऋषभ पंत (कप्तान/विकेटकीपर), रोवमैन पॉवेल, ललित यादव, अक्षर पटेल शार्दुल ठाकुर, एनरिक नॉर्टजे, कुलदीप यादव, खलील अहमद
CSK की संभावित प्लेइंग-11
रुतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, मोइन अली, रॉबिन उथप्पा, अंबाती रायुडू, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), ड्वेन प्रीटोरियस/ड्वेन ब्रावो, सिमरजीत सिंह/शिवम दूबे, महेश थीक्षाना, मुकेश चौधरी
IPL 2022
ये भी पढ़ें : Jos Buttler ने लपका इस सीजन का सबसे शानदार कैच, आउट होकर शिखर धवन भी नहीं रोक पाए अपनी हंसी
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube