इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली:
IPL 2022 का 58वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुंबई के डॉ डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच से पहले इन दोनों टीमों के बीच 1 मुकाबला खेला जा चूका है। जिसमें राजस्थान रॉयल्स की टीम ने दिल्ली कैपिटल्स को 15 रन से मात दी थी।
लेकिन इस बार यह मुकाबला दिल्ली के लिए बेहद जरूरी है। क्योंकि अगर दिल्ली की टीम इस मैच को हारती है, तो वह प्लेऑफस की रेस से बाहर हो जाएगी, लेकिन अगर दिल्ली इस मैच को जीतती है, तो वह प्लेऑफस की रेस में भी बनी रहेगी और राजस्था रॉयल्स से मिली पिछली हार का बदला भी ले लेगी।
हालांकि दिल्ली के लिए आईपीएल का यह सीजन बहुत उतार-चढ़ाव भरा रहा है। लेकिन फिर भी दिल्ली के खेमे को अभी भी उम्मीद होगी कि वें प्लेऑफ में अपनी जगह बनाएंगे। वहीं राजस्थान रॉयल्स की टीम भी लगभग प्लेऑफस में पहुँचने की कगार पर ही खड़ी है।
इस मैच का सीधा प्रसारण डिज्नी+हॉटस्टार और स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा। इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी है।
DC की प्लेइंग-11
डेविड वार्नर, श्रीकर भारत, मिशेल मार्श, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), ललित यादव, रोवमैन पॉवेल, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, चेतन सकारिया, कुलदीप यादव, एनरिक नॉर्टजे
RR की प्लेइंग-11
यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, रस्सी वैन डेर डूसन, रियान पराग, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप सेन
IPL 2022
ये भी पढ़ें : अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के बाद अब IPL में भी खत्म हो गया इस भारतीय दिग्गज़ का करियर! जीत के बावजूद जमकर हुए ट्रोल
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube