इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली:
IPL 2022 GT Beat DC By 14 Runs: आईपीएल 2022 के शानदार शनिवार के डबल हेडर मुकाबलों में कल का दूसरा मैच गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला गया।
यह आईपीएल 2022 का 10वां मुकाबला था। गुजरात टाइटंस की टीम अपने पहले मुकाबले में लखनऊ सुपर जाइंट्स को हरा कर आ रही थी और दिल्ली कैपिटल्स की टीम भी मुंबई इंडियंस के खिलाफ एक शानदार जीत दर्ज करने के बाद गुजरात से भिड़ने उतरी थी। आईपीएल में यें दोनों टीमें पहली बार एक-दूसरे के आमने-सामने थी।
इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी गुजरात की टीम ने शानदार बल्लेबाजी की और अपने निर्धारित 20 ओवरों में 171 रन बनाए। जिसके जवाब में दिल्ली की टीम महज 157 रन ही बना सकीय और गुजरात टाइटंस ने यह मुकाबला 14 रनों से जीत लिया।
गिल ने खेली शानदार पारी (IPL 2022 GT Beat DC By 14 Runs)
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात की टीम ने अच्छी शुरुआत की और दिल्ली के गेंदबाजों पर शुरू से ही दबाव बनाए रखा। शुभमन गिल ने 46 गेंदों में 84 रनों की शानदार पारी खेली। इस पारी के दौरान उनके बल्ले से 6 चौके और 4 छक्के निकले।
शुभमन गिल की इस शानदार पारी की बदौलत गुजरात की टीम अपने निर्धारित 20 ओवरों में 171 तक पहुंच गई। इसके अलावा कप्तान हार्दिक पंड्या ने भी 31 रनों की पारी खेली।
DC की प्लेइंग-11 (IPL 2022 GT Beat DC By 14 Runs)
पृथ्वी शॉ, टिम सीफर्ट, मनदीप सिंह, ऋषभ पंत (W/C), ललित यादव, रोवमैन पॉवेल, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, खलील अहमद, मुस्तफिजुर रहमान
GT की प्लेइंग-11 (IPL 2022 GT Beat DC By 14 Runs)
शुभमन गिल, मैथ्यू वेड (WK ), विजय शंकर, हार्दिक पांड्या (C ), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, अभिनव मनोहर सदरंगानी, राशिद खान, लॉकी फर्ग्यूसन, वरुण आरोन, मोहम्मद शमी
IPL 2022 GT Beat DC By 14 Runs
Also Read : IPL 2022 PBKS vs CSK Match Preview: आज आईपीएल के 11वें मैच में भिड़ेंगे चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube