इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली:
IPL 2022 का 67वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और गुजरात टाइटंस के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। इससे पहले इस सीजन में इन दोनों टीमों के बीच एक मुक़ाबलका खेला जा चुका है। जिसमें गुजरात टाइटंस की टीम ने बाजी मारी थी।
उस मैच में गुजरात टाइटंस ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 6 विकेट से मात दी थी। लेकिन इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बगलोर की टीम जीत हांसिल करना चाहेगी। अगर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम इस मैच में जीत हांसिल करती है, तो प्लेऑफ की रेस में बनी रहेगी और गुजरात टाइटंस की टीम से मिली अपनी पिछली हार का बदला भी ले लेगी।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम इस समय 14 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में पांचवे स्थान पर है। वहीं गुजरात टाइटंस की टीम प्लेऑफस के लिए क्वालीफाई कर चुकी है और पॉइंट्स टेबल में सबसे ऊपर है। इस मैच का सीधा प्रसारण डिज्नी+हॉटस्टार और स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा। इस मैच में गुजरात टाइटंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना का फैसला किया है।
GT की प्लेइंग-11
रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, मैथ्यू वेड, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, लॉकी फर्ग्यूसन, यश दयाल, मोहम्मद शमी
RCB की प्लेइंग-11
विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, वनिन्दु हसरंगा, हर्षल पटेल, सिद्धार्थ कौल, जोश हेजलवुड
IPL 2022
ये भी पढ़ें : आयरलैंड दौरे के दौरान Team India के कोच बन सकते हैं वीवीएस लक्ष्मण
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube