इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली:
IPL 2022 GT vs SRH Live: आईपीएल 2022 का 21वां मुकाबला आज गुजरात टाइटंस और सनराइज़र्स हैदराबाद के बीच मुंबई के डॉ डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में येन दोनों टीमें पहली बार एक-दूसरे के आमने-सामने होंगी, क्योंकि गुजरात टाइटंस की टीम इस साल पहली बार आईपीएल में हिस्सा ले रही है।
गुजरात के अलावा लखनऊ सुपर जाइंट्स की टीम को भी इसी साल आईपीएल में जोड़ा गया है। इस मैच की बात करें तो यह मैच सनराइज़र्स हैदराबाद के लिए बहुत जरूरी मैच है। क्योंकि हैदराबाद की टीम अपने 3 में से 2 मुकाबले हार चुकी है। हालांकि अच्छी बात यह है कि वह अपना पिछले मुकाबला जीत कर आ रही है।
वहीं गुजरात इस टूर्नामेंट की ऐसी इकलौती टीम है, जो अभी तक 1 भी मुकाबला नहीं हारी है। गुजरात की टीम की कमान हार्दिक पंड्या के हाथ में है और वें इस टीम को बड़े अच्छे तरीके से आगे बढ़ा रहे है। गुजरात की टीम ने अभी तक अपने तीनों मैच जीते हैं।
इस मैच में सनराइज़र्स हैदराबाद की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात की टीम अपने 2 विकेट गवां चुकी है। खबर लिखे जाने तक गुजरात का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 47 रन हैं। मैथ्यू वेड 17 रन बनाकर और हार्दिक पंड्या 0 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।
GT की प्लेइंग-11 (IPL 2022 GT vs SRH Live)
शुभमन गिल, मैथ्यू वेड (WK), साई सुदर्शन, हार्दिक पांड्या (C), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, अभिनव मनोहर, राशिद खान, लॉकी फर्ग्यूसन, मोहम्मद शमी, दर्शन नालकांडे
SRH की प्लेइंग-11 (IPL 2022 GT vs SRH Live)
अभिषेक शर्मा, केन विलियमसन (C), राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्कराम, निकोलस पूरन (WK), शशांक सिंह, वाशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, मार्को जानसेन, टी नटराजन, उमरान मलिक
IPL 2022 GT vs SRH Live
Also Read : IPL 2022 GT vs SRH Match 21st Toss: सनराइज़र्स हैदराबाद ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला
Connect With Us: Twitter | Facebook | Youtube