इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली:
IPL 2022 KKR vs DC Match 19th Preview: आज रविवार के डबल हैडर मुकाबलों में पहला मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स की टीम अपनी हार ही हैट्रिक को रोकना चाहेगी।
वहीं कोलकाता की टीम इस मैच को जीतकर अपनी जीत की हैट्रिक पूरी करना चाहेगी। दिल्ली कैपिटल्स की टीम आईपीएल 2022 में अपने पहले मुकाबले में मुंबई इंडियन को हराने के बाद अगले दोनों मुकाबले हार चुकी है। दिल्ली को अपने दूसरे मुकाबले में लखनऊ और तीसरे मुकाबले में गुजरात के सामने हार का सामना करना पड़ा।
वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम 4 में से 3 मुकाबले जीत चुकी है। इस मैच का सीधा प्रसारण डिज्नी+हॉटस्टार पर किया जाएगा। यह मैच भारतीय समयनुसार दोपहर 3:30 बजे शुरू होगा और मैच से आधा घंटा पहले टॉस होगा।
आईपीएल में यें दोनों टीमें अब तक 29 बार आमने-आमने आ चुकी हैं, जिसमें कोलकाता की टीम ने 17 मैचों में जीत दर्ज की है, वहीं दिल्ली कैपिटल्स ने कोलकाता को 12 बार हराया है। दिल्ली कैपिटल्स की टीम इस मैच में कोलकाता को हराकर इस अंतर को कुछ हद तक कम जरूर करना चाहेगी। वहीं कोलकाता की टीम की नजर इस मैच को जीतकर दिल्ली पर अपना दबदबा कायम रखने पर होगी।
अब देखना यह होगा कि इस मैच में कौन सी टीम बाजी मारती है। हालांकि इस साल कोलकाता की टीम दिल्ली की टीम से बेहतर दिखा रही है। इस मैच में भी कोलकाता की टीम का ही पलड़ा भारी है। लेकिन दिल्ली की टीम भी इस मैच को जीतकर उलटफेर कर सकती है।
अजिंक्य रहाणे, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (C), सैम बिलिंग्स (WK), नीतीश राणा, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, पैट कमिंस, उमेश यादव, रसिख सलाम, वरुण चक्रवर्ती
पृथ्वी शॉ, डेविड वार्नर, ऋषभ पंत (WK/C), रोवमैन पॉवेल, सरफराज खान, ललित यादव, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मुस्तफिजुर रहमान, एनरिक नॉर्टजे
IPL 2022 KKR vs DC Match 19th Preview
Vaishno Devi Yatra: भूलकर भी मत बना बैठिएगा Vaishno Devi का प्लान कटरा में आपे…
Churu News: चूरू जिले के रतनगढ़ इलाके में एक 19 वर्षीय स्कूल टीचर की लव…
Untold Story Of Manmohan Singh: पीवी नरसिम्हा राव और मनमोहन सिंह की जोड़ी ने भारतीय…
Manmohan Singh Antim Darshan Update: पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का पूर्ण राजकीय सम्मान से होगा…
Former PM Manmohan Singh: 26 से मनमोहन सिंह का वो गहरा नाता
Story of Late Manmohan Singh Ji: आखिर क्यों मनमोहन सिंह को कहा गया एक्सीडेंटल प्राइम…