इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली:
IPL 2022 KKR vs RR Match 30th Preview: आईपीएल 2022 का 30वां मुकाबला आज राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जाएगा। अपने पिछले मुकाबले में हार का सामना करने वाली यें दोनों ही टीमें इस मैच में जीतने के इरादे से मैदान पर उतरेंगी। हालांकि जीत एक ही टीम को मिलेगी। लेकिन जीत की पटरी पर वापिस लौटने के लिए यें दोनों ही टीमें अपनी पूरी कोशिश करेंगी।
कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम को पिछले मुकाबले में सनराइज़र्स हैदराबाद के खिलाफ एकतरफा मुकाबले में हार मिली थी। वहीं राजस्थान रॉयल्स की टीम को गुजरात टाइटंस के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। इस मैच का सीधा प्रसारण डिज्नी+हॉटस्टार पर किया जाएगा। यह मैच भारतीय समयनुसार शाम 7:30 बजे शुरू होगा और मैच से आधा घंटा पहले टॉस होगा।
हेड टू हेड मैं कोलकाता आगे (IPL 2022 KKR vs RR Match 30th Preview)
आईपीएल में यें दोनों टीमें 25 बार आमने-सामने आ चुकी हैं। जिसमें कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने राजस्थान को 13 बार हराया है। वहीं राजस्थान की टीम ने कोलकाता को 11 बार मात दी है। इन दोनों टीमों के बीच 1 मुकाबला बेनतीजा रहा है। इस मैच में राजस्थान की टीम इस अंतर को कम करने का प्रयास करेगी। वहीं कोलकाता इस अंतर को थोड़ा और बड़ा करना चाहेगी।
हालांकि दोनों टीमों के पास काफी अच्छे खिलाड़ी हैं। इसलिए इस मैच के रोमांचक होने की पूरी उम्मीद है। राजस्थान रॉयल्स की तरफ से जोस बटलर शानदार लय में चल रहे हैं और कोलकाता की तरफ से आंद्रे रसेल भी हर मैच में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे हैं।
शानदार लय मैं हैं चहल (IPL 2022 KKR vs RR Match 30th Preview)
राजस्थान रॉयल्स के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल इस साल शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं। पिछले साल टी-20 विश्व कप की टीम में ना चुने जाने के बाद से चहल ने अपनी गेंदबाजी पर काफी काम किया है। उन्होंने अपने आप को बेहतर बनाने के लिए काफी मेहनत की है और उनकी यह मेहनत इस साल आईपीएल में भी दिख रही है।
वें इस साल हर बल्लेबाज को अपनी लेग स्पिन पर नचा रहे हैं। कोलकाता नाइट राइडर को भी चहल को संभल कर खेलना होगा। क्योंकि इस साल चहल अब तक खेले 5 मुकाबलों में 12 विकेट चटका चुके है और इस दौरान उनकी इकॉनमी भी बेहद शानदार है। इसलिए कोलकाता के लिए भी चहल एक बड़ा खतरा बन सकते हैं।
KKR की संभावित प्लेइंग-11 (IPL 2022 KKR vs RR Match 30th Preview)
एरोन फिंच, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नीतीश राणा, आंद्रे रसेल, शेल्डन जैक्सन (विकेटकीपर), पैट कमिंस, सुनील नरेन, उमेश यादव, अमन हकीम खान, वरुण चक्रवर्ती
RR की संभावित प्लेइंग-11 (IPL 2022 KKR vs RR Match 30th Preview)
जोस बटलर, देवदत्त पडिक्कल, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), रस्सी वैन डेर डूसन, शिमरोन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, रियान पराग, ट्रेंट बोल्ट, कुलदीप सेन, प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेंद्र चहल
IPL 2022 KKR vs RR Match 30th Preview
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube