इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
IPL 2022 Latest News History of Best T20 League : आईपीएल विश्व में सबसे ज्यादा पैसा कमाने और देखी जाने वाली टी20 लीग है। जिसे देखने के लिए हर साल दर्शकों में उत्साह रहता है। अगले आईपीएल से अब 8 टीमों की जगह 10 टीमें आईपीएल खिताब के लिए भिड़ेंगी। आईपीएल के बेड़े में दो नई टीमें शामिल हो गई हैं। यह ऐलान आज आईपीएल फ्रेंचाइजी की बैठक के दौरान हुआ।
अब आईपीएल में लखनऊ और अहमदाबाद की टीम को शामिल किया गया है। आरपी-संजीव गोयनका ग्रुप ने लखनऊ की टीम को 7,090 करोड़ रुपए में खरीदा है। वहीं सीवीसी कैपिटल ने 5,166 करोड़ रुपए में अहमदाबाद की टीम खरीदी है। ऐसा पहली बार नहीं हुआ कि आईपीएल में 10 टीमें खेलेंगी। इससे पहले 2011 में आईपीएल के तीसरे सीजन में भी 10 टीमें थीं। उस समय कोच्चि टस्कर केरला और पुणे वॉरियर्स नाम की टीम थी।
जब आईपीएल के लिए दो नई टीमों की घोषणा की जानी थी तो उससे पहले मेजबानी के लिए 6 शहर रेस में थे। जिनमें सबसे आगे अहमदाबाद और लखनऊ थे। बोली में इन दो शहरों को ही मेजबानी मिली है। अहमदाबाद में विश्व का सबसे बड़ा खेल स्टेडियम भी है। जहां एक समय में एक लाख से ज्यादा दर्शक बैठ सकते हैं।
अहमदाबाद पहली बार आईपीएल में दाव के लिए नहीं आया। 2010 में भी जब 10 टीमों के साथ आइर्पएल खेला गया था तो भी अहमदाबाद के नाम पर बोली लगाई गई थी लेकिन बाजी पुणे और कोच्चि की फ्रेंचाइजी ने मारी थी। वहीं अगर लखनऊ की बात करें तो यह देश की सर्वाधिक आबादी वाले राज्य में आईपीएल को ले जाने का जरिया है। इसके साथ ही कई अन्य शहर भी चर्चा में थे। जैसे कटक, गुवाहाटी, इंदौर और धर्मशाला।
आईपीएल की दो नई टीमों को खरीदने के लिए 22 बिजनेस घरानों ने दिलचस्पी दिखाई है। सभी ने टीमों के लिए बोली लगाने को दस्तावेज खरीदे। वहीं बोली लगाने वालों में अडाणी ग्रुप, इंग्लिश फुटबॉल क्लब मैचेस्टर यूनाइटेड के मालिक ग्लेजर परिवार, टोरेंट फार्मा, अरबिंदो फार्मा, आरपी-संजीव गोयनका ग्रुप, हिंदुस्तान टाइम्स मीडिया ग्रुप, पूर्व मंत्री नवीन जिंदल की जिंदल स्टील, रॉनी स्क्रूवाला और तीन प्राइवेट इक्विटी से जुड़े लोग शामिल रहे।
लखनऊ की टीम को आरपी-संजीव गोयनका ग्रुप ने 7,090 करोड़ रुपए में खरीदा है। इसके साथ ही यह ग्रुप 5 बाद आईपीएल में वापसी करने जा रहा है। गोयनका ग्रुप ने 2016 और 2017 में राइजिंग पुणे सुपर जाइंट्स के साथ आईपीएल में भाग लिया था। वहीं सीवीसी कैपिटल ने 5,166 करोड़ रुपए में अहमदाबाद की टीम खरीदी है।
बीसीसीआई ने दो नई टीमों के लिए 2 हजार करोड़ रुपए बेस प्राइस रखा था। वहीं आईपीएल को टीमों की नीलामी से 7 से 10 हजार करोड़ की कमाई होने का अनुमान था। दोनों टीमों की कुल बोली की बात करें तो यह टीमें 12,256 करोड़ की बोली में बिकी।
दो टीमों के और आ जाने से अब आईपीएल लंबा चलेगा। पहले जहां टूर्नामेंट में 60 मैच होते थे अब वहां 74 मैच खेले जाएंगे। दर्शकों को ज्यादा मैच देखने को मिलेंगे। वहीं दो नई टीमों के लीग में शामिल होने से 45 से 50 नए खिलाड़ियों को मौका मिलेगा। इनमें भी 30 से 35 युवा भारतीय खिलाड़ी होंगे।
दो टीमें बढ़ने से जहां ज्यादा मैच होंगे। वहीं ज्यादा खिलाड़ियों को मौका मिलेगा। ज्यादा मैच होने से ब्रॉडकास्टर को भी ज्यादा कमाई होगी। इसीके चलते बीसीसीआई को आने वाले 5 साल में ब्रॉडकास्ट राइट्स के लिए रिकॉर्ड डील की उम्मीद है। वहीं विशेषज्ञों के अनुसार 2023 से 2027 तक 5 साल की ब्रॉडकास्टिंग के लिए बीसीसीआई को 35 से 40 हजार करोड़ रुपए तक मिल सकते हैं। 2018 से 2022 के लिए बीसीसीआई ने ये राइट्स 16,347.50 करोड़ रुपए में स्टार इंडिया को बेचे थे।
12 Injured in Firing after Pak Victory Over India पाकिस्तान मे सड़कों पर फायरिंग, 12 घायल
यह कोई पहला वाकया नहीं है जब आईपीएल लीग में 10 टीमें हुई हैं। इससे पहले भी 2011 में आईपीएल के तीसरे सीजन में भी 10 टीमें थीं। उस समय कोच्चि टस्कर केरला और पुणे वॉरियर्स नाम की टीम थी। जिसके अगले साल कोच्चि की टीम टूर्नामेंट से हट गई थी। 2014 में पुणे वॉरियर्स भी आईपीएल से हट गई थी।
2016 आईपीएल दो टीमों के लिए बुरा घटित हुआ था। इस साल मैच फिक्सिंग के चलते चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स पर बैन लग गया था। बैन के बाद राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स और गुजरात लॉयन्स ने दो सीजन में हिस्सा लिया। बैन हटते ही पुणे और गुजरात टूर्नामेंट से हट गई।
Read More : 2 New Teams announce For IPL 2022 Battle आईपीएल 2022 के लिए दो नई टीमों की घोषणा
Connect With Us: Twitter Facebook
Viral News: 18 दिसंबर को दोपहर 1 बजे राकेश का शव उसके गांव भदाना लाया…
Romantic Zodiac Sign: अगर आप किसी लड़की को प्रपोज करने जा रहे हैं, तो यह…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar Assembly Elections: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारी को लेकर…
34 महीने से चल रहे युद्ध में यूक्रेन के कई सैनिक अपनी जान गवा चुके…
India News (इंडिया न्यूज), Delhi School Bomb Threat: दिल्ली में लगातार स्कूलों को बम से…
Shiv Ji's Mata Pita: भगवान शिव के माता-पिता की कथा धर्म और आध्यात्म के गहरे…