इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
IPL 2022 Latest News Motera Stadium New Home For Ahmedabad : आईपीएल में दो नई टीमों की घोषणा हो गई है। एक टीम अहमदाबाद और दूसरी टीम लखनऊ की है। आरपी-संजीव गोयनका ग्रुप ने लखनऊ की टीम को 7,090 करोड़ रुपए में खरीदा है। वहीं सीवीसी कैपिटल ने 5,166 करोड़ रुपए में अहमदाबाद की टीम खरीदी है। दो टीमों की घोषणा होने पर बात उनके होम ग्राउंड के बारे में भी की जाए। अहमदाबाद की टीम का होम ग्राउंड भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम है। इसे दुनिया का सबसे बड़ा स्टेडियम होने का खिताब प्राप्त है।
अहमदाबाद के होम ग्राउंड में एक समय में 1 लाख से ज्यादा लोग मैच देख सकते हैं। इस लिहाज से यह दुनिया का सबसे बड़ा ग्राउंड है। पहले इस स्टेडियम का नाम मोटेरा का सरदार पटेल स्टेडियम था लेकिन कुछ समय पहले इसे रिनोवेट किया गया है और इसमें दर्शकों के बैठने की क्षमता भी बढ़ाई गई है। वहीं इसके साथ इस स्टेडियम की और भी खूबियां हैं जिन्हें जानने के लिए इस लेख को पढ़ते रहें। IPL 2022 Latest News Motera Stadium New Home For Ahmedabad
नरेंद्र मोदी स्टेडियम को बनाने में तकरीबन 700 करोड़ रुपये से ज्यादा की लागत खर्च हुई है। यहां एक समय में 1 लाख 10 हजार दर्शक बैठ सकते हैं। इस स्टेडियम को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड स्टेडियम बनाने वाली कंपनी द्वारा ही डिजाइन किया गया है । स्टेडियम में 76 कॉरपोरेट बॉक्स, चार ड्रेसिंग रूम के अलावा तीन प्रैक्टिस ग्राउंड भी हैं।
इस स्टेडियम में इनडोर क्रिकेट एकेडमी, स्वीमिंग पूल, स्कवॉश, टेबल टेनिस जैसी सुविधाएं मौजूूद है। वहीं यहां फ्लड लाइट्स लगाई गई हैं। जो सोलर पावर से चलती हैं। स्टेडियम में 3डी थिएटर भी मौजूद है।
आईपीएल की दो नई टीमों को खरीदने के लिए 22 बिजनेस घरानों ने दिलचस्पी दिखाई है। सभी ने टीमों के लिए बोली लगाने को दस्तावेज खरीदे। वहीं बोली लगाने वालों में अडाणी ग्रुप, इंग्लिश फुटबॉल क्लब मैचेस्टर यूनाइटेड के मालिक ग्लेजर परिवार, टोरेंट फार्मा, अरबिंदो फार्मा, आरपी-संजीव गोयनका ग्रुप, हिंदुस्तान टाइम्स मीडिया ग्रुप, पूर्व मंत्री नवीन जिंदल की जिंदल स्टील, रॉनी स्क्रूवाला और तीन प्राइवेट इक्विटी से जुड़े लोग शामिल रहे।
लखनऊ की टीम को आरपी-संजीव गोयनका ग्रुप ने 7,090 करोड़ रुपए में खरीदा है। इसके साथ ही यह ग्रुप 5 बाद आईपीएल में वापसी करने जा रहा है। गोयनका ग्रुप ने 2016 और 2017 में राइजिंग पुणे सुपर जाइंट्स के साथ आईपीएल में भाग लिया था। वहीं सीवीसी कैपिटल ने 5,166 करोड़ रुपए में अहमदाबाद की टीम खरीदी है।
दो टीमें बढ़ने से जहां ज्यादा मैच होंगे। वहीं ज्यादा खिलाड़ियों को मौका मिलेगा। ज्यादा मैच होने से ब्रॉडकास्टर को भी ज्यादा कमाई होगी। इसीके चलते बीसीसीआई को आने वले 5 साल में ब्रॉडकास्ट राइट्स के लिए रिकॉर्ड डील की उम्मीद है। वहीं विशेषज्ञों के अनुसार 2023 से 2027 तक 5 साल की ब्रॉडकास्टिंग के लिए बीसीसीआई को 35 से 40 हजार करोड़ रुपए तक मिल सकते हैं। 2018 से 2022 के लिए बीसीसीआई ने ये राइट्स 16,347.50 करोड़ रुपए में स्टार इंडिया को बेचे थे। Motera Stadium New Home For Ahmedabad in IPL 2022
Read More : 2 New Teams announce For IPL 2022 Battle आईपीएल 2022 के लिए दो नई टीमों की घोषणा
India News (इंडिया न्यूज), Tejaswi Yadav: भागलपुर में आयोजित कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद कार्यक्रम के…
India News (इंडिया न्यूज), Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में बीते शनिवार को सुरक्षाबलों…
Reason Of TV Actors Replacement: कलाकारों के बदले जाने से शो की लोकप्रियता पर गहरा…
India News (इंडिया न्यूज), Kanpur Hostel News: 'बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ' के नारा देने वाले…
जडेजा की हिंदी में प्रेस कॉन्फ्रेंस को लेकर विवाद बढ़ने के साथ ही कुछ भारतीय…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar Crime: सुपौल जिले के त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र में शनिवार की…