इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली:
IPL 2022 LSG vs RR Match 20th Preview: आज रविवार के डबल हैडर मुकाबलों में दूसरा मुकाबला लखनऊ सुपर जाइंट्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच को जीतकर लखनऊ सुपर जाइंट्स की टीम लगातार अपना चौथा मुकाबला जीतना चाहेगी।
वहीं राजस्थान रॉयल्स की टीम भी इस मैच को जीतकर अपनेआप को वापिस जीत की पटरी पर लाना चाहेगी। क्योंकि पहले 2 मैच जीतने के बाद राजस्थान अपने तीसरे मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से हार गई थी। इसलिए राजस्थान अब दुबारा जीत की पटरी पर आने की कोशिश करेगी।
लखनऊ सुपर जाइंट्स की टीम आईपीएल 2022 में अपने पहले मुकाबले में गुजरात टाइटंस से हारने के बाद अगले 3 मुकाबले लगातार जीत चुकी है। वहीं राजस्थान की टीम 3 में से 2 मुकाबलों में जीत चुकी है। इस मैच का सीधा प्रसारण डिज्नी+हॉटस्टार पर किया जाएगा। यह मैच भारतीय समयनुसार शाम 7:30 बजे शुरू होगा और मैच से आधा घंटा पहले टॉस होगा।
लखनऊ सुपर जायंट्स की ताक़त (IPL 2022 LSG vs RR Match 20th Preview)
- क्विंटन डि कॉक की फॉर्म में वापसी
- आयुष बडोनी साबित हो रहे हैं अच्छे फिनिशर
- मध्यक्रम में दीपक हुड्डा बटोर रहे अहम रन
- रवि बिशणोई की किफायती गेंदबाजी
लखनऊ सुपर जायंट्स की कमज़ोरी (IPL 2022 LSG vs RR Match 20th Preview)
- एविन लुईस लय से भटके
- महंगे साबित हो रहे एंड्रयू टाई
राजस्थान रॉयल्स की ताक़त (IPL 2022 LSG vs RR Match 20th Preview)
- जोस बटलर की शानदार फॉर्म
- शिमरोन हैटमायर की पॉवर-हिटिंग
- ट्रेंट बोल्ट का उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन
- यजुवेंद्र चहल की किफाय़ती गेंदबाजी
राजस्थान रॉयल्स की कमज़ोरी (IPL 2022 LSG vs RR Match 20th Preview)
- देवदत पडिक्कल की खराब फॉर्म
- नहीं मिल रहे अश्विन को विकेट
- यशस्वी जायसवाल की खराब लय बरकरार
LSG की संभावित प्लेइंग-11 (IPL 2022 LSG vs RR Match 20th Preview)
केएल राहुल (C), क्विंटन डी कॉक (WK), एविन लुईस, दीपक हुड्डा, आयुष बडोनी, क्रुणाल पांड्या, जेसन होल्डर, कृष्णप्पा गौतम, एंड्रयू टाय, रवि बिश्नोई, अवेश खान
RR की संभावित प्लेइंग-11 (IPL 2022 LSG vs RR Match 20th Preview)
जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल/देवदत्त पडिक्कल, संजू सैमसन (C/WK), शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, रविचंद्रन अश्विन, जिमी नीशम, नवदीप सैनी, ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेंद्र चहल
IPL 2022 LSG vs RR Match 20th Preview
Connect With Us: Twitter | Facebook | Youtube