इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली:
गुजरात टाइटंस की टीम IPL 2022 के प्लेऑफस के लिए क्वालीफाई करने वाली इस सीजन की पहली टीम बन गई है। हार्दिक पंड्या की अगुवाई वाली गुजरात टाइटंस की टीम ने इस साल अपने प्रदर्शन से हर किसी को हैरान किया है। कल के मुकाबले में गुजरात टाइटंस की टीम केएल राहुल की अगुवाई वाली लखनऊ सुपर जाइंट्स की टीम से भिड़ी थी।
जिसमें गुजरात टाइटंस की टीम ने एकतरफा मुकाबले में लखनऊ सुपर जाइंट्स को 62 रनों से हरा दिया और प्लेऑफस के लिए क्वालीफाई करने वाली इस साल की पहली टीम बन गई। यें दोनों टीमें पहली बार IPL में हिस्सा ले रही थी और इन दोनों ही टीमों ने इस साल IPL में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है।
कल के मुकाबले में लखनऊ क्व पास भी प्लेऑफस के लिए क्वालीफाई करने का मौका था। क्योंकि कल के मैच से पहले दोनों ही टीमों ने 11-11 मुकाबले खेले थे और दोनों ही टीमों के 16-16 अंक थे। लेकिन कल का मुकाबला जीतने के बाद गुजरात के 18 अंक हो गए हैं। लखनऊ को प्लेऑफस में जगह बनाने के लिए अब थोड़ा और इंतजार करना होगा।
गुजरात टाइटंस की टीम IPL 2022 के प्लेऑफस में अपनी जगह बना चुकी है। गुजरात टाइटंस के बाद प्लेऑफस में पहुँचने के सबसे ज्यादा चांस लखनऊ सुपर जाइंट्स के ही हैं। पॉइंट्स टेबल में लखनऊ की टीम इस समय दूसरे स्थान पर है। लखनऊ सुपर जाइंट्स ने अब तक इस सीजन में 12 मैच खेले है, जिसमें उसने 8 में जीत हांसिल की है।
गुजरात के बाद प्लेऑफ में पहुँचने की सबसे मजबूत दावेदारी लखनऊ की ही है। लखनऊ को इस सीजन में फिलहाल 2 मैच और खेलने हैं, जिसमें से 1 मैच जीतते ही वे प्लेऑफ में पहुंच जाएंगे। अगर लखनऊ इन 2 मैचों में से एक भी नहीं जीत पाई, तो उसे नेट रन रेट के भरोसे रहना पड़ेगा।
तीसरे और चौथे स्पॉट के लिए टीमों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है। क्योंकि राजस्थान रॉयल्स की टीम इस समय पॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर है और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम चौथर स्थान पर है। लेकिन 1 हार इन दोनों टीमों को नीचे भी खिसका सकती है।
सनराइज़र्स हैदराबाद, दिल्ली कैपिटल्स, पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स अभी भी प्लेऑफ की रेस में जिन्दा हैं। वहीं चेन्नई सुपर किंग्स की टीम भी प्लेऑफ में जगह बना सकती है। हालांकि इन टीमों के लिए यह बहुत मुश्किल होने वाला है। इस समय प्लेऑफ में पहुँचने के सबसे ज्यादा चांस राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के ही हैं।
ये भी पढ़ें : अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के बाद अब IPL में भी खत्म हो गया इस भारतीय दिग्गज़ का करियर! जीत के बावजूद जमकर हुए ट्रोल
Social Media Use for Children: अब 18 साल से कम उम्र के बच्चों को सोशल…
India Pakistan Ties: एक दिन पहले पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार ने भारत के…
India News (इंडिया न्यूज),Lucknow School News: लखनऊ के सभी स्कूल कक्षा 1-8 तक ले लिए 11…
India News (इंडिया न्यूज)Himachal News: हिमाचल से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां …
India News (इंडिया न्यूज)Delhi crime: ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा थाना क्षेत्र में छात्र की हत्या…
Benefits of Mixture of Fenugreek Seeds Ajwain & Black Cumin: सर्दियों का भक्षक है इन…