इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली:
गुजरात टाइटंस की टीम IPL 2022 के प्लेऑफस के लिए क्वालीफाई करने वाली इस सीजन की पहली टीम बन गई है। हार्दिक पंड्या की अगुवाई वाली गुजरात टाइटंस की टीम ने इस साल अपने प्रदर्शन से हर किसी को हैरान किया है। कल के मुकाबले में गुजरात टाइटंस की टीम केएल राहुल की अगुवाई वाली लखनऊ सुपर जाइंट्स की टीम से भिड़ी थी।
जिसमें गुजरात टाइटंस की टीम ने एकतरफा मुकाबले में लखनऊ सुपर जाइंट्स को 62 रनों से हरा दिया और प्लेऑफस के लिए क्वालीफाई करने वाली इस साल की पहली टीम बन गई। यें दोनों टीमें पहली बार IPL में हिस्सा ले रही थी और इन दोनों ही टीमों ने इस साल IPL में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है।
कल के मुकाबले में लखनऊ क्व पास भी प्लेऑफस के लिए क्वालीफाई करने का मौका था। क्योंकि कल के मैच से पहले दोनों ही टीमों ने 11-11 मुकाबले खेले थे और दोनों ही टीमों के 16-16 अंक थे। लेकिन कल का मुकाबला जीतने के बाद गुजरात के 18 अंक हो गए हैं। लखनऊ को प्लेऑफस में जगह बनाने के लिए अब थोड़ा और इंतजार करना होगा।
गुजरात टाइटंस की टीम IPL 2022 के प्लेऑफस में अपनी जगह बना चुकी है। गुजरात टाइटंस के बाद प्लेऑफस में पहुँचने के सबसे ज्यादा चांस लखनऊ सुपर जाइंट्स के ही हैं। पॉइंट्स टेबल में लखनऊ की टीम इस समय दूसरे स्थान पर है। लखनऊ सुपर जाइंट्स ने अब तक इस सीजन में 12 मैच खेले है, जिसमें उसने 8 में जीत हांसिल की है।
गुजरात के बाद प्लेऑफ में पहुँचने की सबसे मजबूत दावेदारी लखनऊ की ही है। लखनऊ को इस सीजन में फिलहाल 2 मैच और खेलने हैं, जिसमें से 1 मैच जीतते ही वे प्लेऑफ में पहुंच जाएंगे। अगर लखनऊ इन 2 मैचों में से एक भी नहीं जीत पाई, तो उसे नेट रन रेट के भरोसे रहना पड़ेगा।
तीसरे और चौथे स्पॉट के लिए टीमों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है। क्योंकि राजस्थान रॉयल्स की टीम इस समय पॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर है और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम चौथर स्थान पर है। लेकिन 1 हार इन दोनों टीमों को नीचे भी खिसका सकती है।
सनराइज़र्स हैदराबाद, दिल्ली कैपिटल्स, पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स अभी भी प्लेऑफ की रेस में जिन्दा हैं। वहीं चेन्नई सुपर किंग्स की टीम भी प्लेऑफ में जगह बना सकती है। हालांकि इन टीमों के लिए यह बहुत मुश्किल होने वाला है। इस समय प्लेऑफ में पहुँचने के सबसे ज्यादा चांस राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के ही हैं।
ये भी पढ़ें : अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के बाद अब IPL में भी खत्म हो गया इस भारतीय दिग्गज़ का करियर! जीत के बावजूद जमकर हुए ट्रोल
India News (इंडिया न्यूज), Kanpur News: कानपुर रेलवे स्टेशन पर 23 नवंबर की रात एक…
India News (इंडिया न्यूज), Bageshwar Dham: पंडित धीरेंद्र शास्त्री की 'हिन्दू जोड़ो पदयात्रा' का आज…
India News (इंडिया न्यूज़),Jaipur Crime News: जयपुर के ब्रह्मपुरी थाना इलाके में एक महिला ने…
Mughal religious conversion: सोशल मीडिया पर मुगल काल की चर्चा हो रही है और लोग…
कुल संपत्ति या निवेश में 75,227 करोड़ रुपये की वृद्धि हुई, जबकि कुल ऋण में…
India News (इंडिया न्यूज), Sambhal Violence: यूपी के संभल में हुई हिंसा से इलाके में…