इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली:
IPL 2022 का 49वां मुकाबला कल Royal Challengers Bangalore और Chennai Super Kings के बीच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला गया। इस सीजन में यह इन दोनों टीमों का दूसरा मुकाबला था। इससे पहले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को एकतरफा मुकाबले में मात दी थी।
उस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने 23 रन से जीत दर्ज की थी। लेकिन अब रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने चेन्नई सुपर किंग्स से उस हार का बदला ले लिया है। इस मैच में Chennai Super Kings की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था।
पहले बल्लेबाजी करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम की शुरुआत काफी शानदार रही। विराट कोहली और फाफ डु प्लेसिस ने बैंगलोर को काफी शानदार शुरुआत दिलाई। मिडिल ओवर्स में बैंगलोर की पारी कुछ हद तक लड़खड़ाई जरूर,
लेकिन फिर भी बैंगलोर की टीम ने 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 173 रन बना लिए। जिसके जवाब में चेन्नई की टीम 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर महज 160 रन ही बना पाई और बैंगलोर ने इस मैच को 13 रनों से जीत लिया।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बैंगलोर की टीम की शुरुआत काफी अच्छी रही, लेकिन मिडिल ओवर्स में बैंगलोर की टीम ने लगातार अपने विकेट गवां दिए। फाफ डु प्लेसिस ने पॉवरप्ले का पूरा फायदा उठाया और 38 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली।
वहीं महिपाल लोमरोर ने RCB के गिरते विकेट्स के बीच एक छोर संभाल लिया और शानदार बल्लेबाजी करते हुए 42 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली और बैंगलोर के स्कोर को 170 के पार पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। विराट कोहली इस मैच में भी संघर्ष करते नजर आए और
उन्होंने 33 गेंदों में 30 रन की धीमी पारी खेली। इसके अलावा दिनेश कार्तिक ने बैंगलोर की पारी को अच्छा फिनिश किया और आखिरी ओवर में 2 छक्के जड़कर RCB के स्कोर को 173 तक पहुंचा दिया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की टीम की शुरुआत भी काफी शानदार रही। ऋतुराज गायकवाड़ और डेवोन कॉनवे के बीच पहले विकेट के लिए 54 रन की अर्धशतकीय साझेदारी हुई और उस समय लग रहा था कि CSK इस मैच को आसानी से जीत लेगी। लेकिन इसके बाद बैंगलोर कि टीम ने मैच में वापसी करते हुए चंबणाई सुपर किंग्स के बल्लेबाजों पर दबाव बनाना शुरू किया और
चेन्नई कि टीम लगातार अपने विकेट गवाँती रही। डेवोन कॉनवे के अलावा कोई भी बल्लेबाज ज्यादा देर तक क्रीज पर नहीं टिक पाया। डेवोन कॉनवे 54 रन ही शानदार पारी खेली। इसके अलावा मोईन अली ने भी 34 रनों का योगदान दिया। लेकिन यें बल्लेबाज अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। अंत में RCB ने इस मैच को 13 रन से जीत लिया और चेन्नई से अपनी पिछली हार का बदला भी ले लिया।
रुतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, मोइन अली, रॉबिन उथप्पा, अंबाती रायुडू, एमएस धोनी (w/c), रवींद्र जडेजा, ड्वेन प्रिटोरियस, सिमरजीत सिंह, मुकेश चौधरी, महेश थीक्षाना
विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (सी), रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक (डब्ल्यू), शाहबाज अहमद, महिपाल लोमरोर, वनिन्दु हसरंगा, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज और जोश हेजलवुड
ये भी पढ़ें : लियाम लिविंगस्टोन ने लगाया IPL 2022 का सबसे लम्बा छक्का, गेंद को भेजा 117 मीटर दूर
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Crime News: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एक शातिर गिरोह…
Stray Dog in West Bengal: पश्चिम बंगाल के बांकुरा के सोनामुखी ग्रामीण अस्पताल में एक…
India News (इंडिया न्यूज), Sambhal Jama Masjid Case: यूपी के संभल की ऐतिहासिक जामा मस्जिद…
Trump Education Secretary: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा शिक्षा सचिव के लिए नामित…
India News (इंडिया न्यूज),UK Weather News: उत्तराखंड के सभी जिलों में इन दिनों मौसम शुष्क बना…
India News (इंडिया न्यूज), JDU Office: पटना में जदयू प्रदेश कार्यालय का घेराव करने के…