इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली:
IPL 2022 RCB Beat MI By 7 Wickets: शानदार शनिवार के डबल हैडर मुकाबलों का कल दूसरा मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और मुंबई इंडियंस के बीच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन में खेला गया। इस मैच से पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने 3 में से 2 मैच जीते थे और मुंबई की टीम आईपीएल 2022 में हार की हैट्रिक लगा चुकी थी।
इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस की टीम 20 ओवरों में महज 151 रन ही बना सकी। जिसे रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम से आसानी से हांसिल कर लिया। इस मैच को जीतने के साथ ही आरसीबी ने आईपीएल 2022 में अपनी जीत की हैट्रिक पूरी कर ली। वहीं मुंबई इंडियंस की टीम लगातार अपना चौथा मुकाबला हार गई।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई की टीम ने पहले 6 ओवरों में शानदार बल्लेबायजी की। लेकिन पॉवरप्ले का खेल खत्म होते ही मुंबई की टीम की पारी लड़खड़ा गई और मुंबई ने 12 रनों के अंदर ही अपने 5 विकेट गवां दिए। लेकिन इसके बाद सूर्यकुमार यादव क्रीज पर डट गए और
शानदार बल्लेबाजी करते हुए जयदेव उनादकट के साथ 7वें विकेट के लिए 72 रन जोड़े। जिसमें अधिकतम योगदान सूर्यकुमार यादव का ही था। सूर्या ने 37 गेंदों में 68 रन की शानदार पारी खेली और मुंबई को 151 के सम्मानजनक स्कोर तक पहुँचाने में कामयाब हुए। सूर्या ने अपनी इस पारी में 5 चौके और 6 छक्के जड़े।
मुंबई इंडियंस के 151 रनों के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरे बैंगलोर के ओपनर्स ने सधी हुई शुरुआत की। लेकिन पॉवरप्ले खत्म होते ही लेफ्ट हैंडेड युवा बल्लेबाज अनुज रावत ने अपने हाथ खोले और बड़े-बड़े शॉट्स लगाना शुरू किया। अनुज रावत ने विराट कोहली के साथ दूसरे विकेट के लिए 80 रनों की अहम साझेदारी की और
आरसीबी की जीत सुनिश्चित करके ही पवेलियन लौटे। अनुज रावत ने 47 गेंदों में 66 रनों की शानदार पारी खेली। जिसमें उनके बल्ले से 2 चौके और 6 छक्के निकले। इस पारी की बदौलत अनुज रावत को इस मैच में प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया। अनुज रावत के अलावा विराट कोहली ने भी इस मैच में 48 रनों की पारी खेली।
फाफ डु प्लेसिस (C), अनुज रावत, विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, शाहबाज अहमद, दिनेश कार्तिक (WK), डेविड विली, वनिन्दु हसरंगा, हर्षल पटेल, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज
रोहित शर्मा (C), ईशान किशन (WK), देवल्ड ब्रेविस, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, कीरोन पोलार्ड, रमनदीप सिंह, मुरुगन अश्विन, जयदेव उनादकट, जसप्रीत बुमराह, बासिल थम्पी
IPL 2022 RCB Beat MI By 7 Wickets
इससे पहले मणिपुर में छह लापता लोगों के शव बरामद होने के बाद प्रदर्शनकारियों ने…
एक बड़े शहर पर विस्फोटित एक परमाणु बम लाखों लोगों को मार सकता है। दसियों…
India News(इंडिया न्यूज),UP Politics: यूपी में हुए उपचनाव के बाद प्रदेश का सियासी पारा गर्मा गया…
Sana Khan Announced Pregnancy 2nd Time: दूसरी बार मां बनने जा रही है Sana Khan
झारखंड विधानसभा चुनावी परिणामों से पहले कांग्रेस ने अपने सभी विधायकों को यह निर्देश दिए…
India News(इंडिया न्यूज), Delhi politics: दिल्ली में आम आदमी पार्टी सरकार और उपराज्यपाल (एलजी) वीके…