इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली:
IPL 2022 का 54वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और सनराइज़र्स हैदराबाद के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया। इस सीजन में इससे पहले इन दोनों टीमों के बीच एक मुकाबला खेला जा चुका था। जिसमें सनराइज़र्स हैदराबाद की टीम ने 9 विकेट से एकतरफा जीत दर्ज की थी।
इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम के पास अपनी पिछली हार का बदला लेने का मौका था। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम अपने पिछले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को हराकर यहां पहुंची थी और सनराइज़र्स हैदराबाद की टीम अपने पिछले मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स से हार कर यहां पहुंची थी।
लेकिन इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने सनराइज़र्स हैदराबाद को एकतरफा मुकाबले में 67 रनों से मात दे दी और इस सीजन की अपनी सातवीं जीत दर्ज की। वहीं सनराइज़र्सद हैदराबाद की टीम लगातार 5 मुकाबले जीतने के बाद अब लगातार 4 मुकाबले हार चुकी है।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। विराट कोहली पारी की पहली ही गेंद पर आउट होकर पवेलियन लौट गए। लेकिन इसके बाद कप्तान फाफ और रजत पाटीदार ने बैंगलोर की पारी को संभाला और ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी की।
इन दोनों बल्लेबाजों के बीच दूसरे विकेट के लिए 105 रनों की शतकीय साझेदारी हुई। इस साझेदारी ने बैंगलोर के लिए एक बड़े स्कोर की नींव रखी। इसके बाद ग्लेन मैक्सवेल और दिनेश कार्तिक ने बड़े-बड़े शॉट्स लगाए और बैंगलोर का स्कोर 192 तक पहुंचा दिया। कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने 73 रन की नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद की टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। सनराइज़र्स हैदराबाद ने पहले ही ओवर में अपने दोड़नों सलामी बल्लेबाजों के विकेट गवां दिए। हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन तो इस मैच में 1 भी गेंद नहीं खेल पाए और डायमंड डक का शिकार हो गए।
इस खराब शुरुआत से हैदराबाद की टीम पूरे मैच में ही उबर नहीं पाई और 125 रनों पर ही ढेर हो गई। हैदराबाद की तरफ से सबसे ज्यादा 58 रन राहुल त्रिपाठी ने बनाए। त्रिपाठी के अलावा हैदराबाद का कोई भी बल्लेबाज ज्यादा देर तक क्रीज पर नहीं टिक सका,
क्योंकि बैंगलोर की तरफ से वनिन्दु हसरंगा शानदार लय में थे और उन्होंने इस मैच में अपने कोटे के 4 ओवरों में महज 18 रन दिए और 5 विकेट चटकाए। इस शानदार प्रदर्शन के लिए वनिन्दु हसरंगा को प्लेयर ऑफ़ द मैच भी चुना गया।
विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, वनिन्दु हसरंगा, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, जोश हेजलवुड
अभिषेक शर्मा, केन विलियमसन (कप्तान), राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्कराम, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), शशांक सिंह, जगदीश सुचित, कार्तिक त्यागी, भुवनेश्वर कुमार, फजलहक फारूकी, उमरान मलिक
ये भी पढ़ें : Jos Buttler ने लपका इस सीजन का सबसे शानदार कैच, आउट होकर शिखर धवन भी नहीं रोक पाए अपनी हंसी
India News (इंडिया न्यूज), MP Sudama Prasad: बिहार के आरा से CPI (ML) सांसद सुदामा…
Mulayam Singh Birth Anniversary: पहलवानी में माहिर मुलायम सिंह यादव बहुत रणनीति के साथ राजनीति…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Pollution News: राजधानी दिल्ली में प्रदूषण का कहर थमने का नाम…
India News (इंडिया न्यूज), Kashi Vishwanath-Gyanvapi Case: उत्तर प्रदेश के वाराणसी स्थित ज्ञानवापी मस्जिद मामले…
India News (इंडिया न्यूज),CM Mohan Yadav: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सली हमले में शहीद हुए…
IPL 2025 Start Date: इन दिनों आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन का रोमांच चरम पर है।…