इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली:

IPL 2022 का एलिमिनेटर मुकाबला आज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और लखनऊ सुपर जाइंट्स के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स के मैदान पर खेला जाएगा। इस मैच में जो भी टीम जीत दर्ज करेगी, वह 27 मई को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ क्वालीफ़ायर-2 मैच खेलेगी और

क्वालीफ़ायर-2 में जीतने वाली टीम फाइनल में पहुंचने वाली इस साल की दूसरी टीम होगी। इस एलिमिनेटर में हारने वाली टीम का सीजन यहीं पर समाप्त हो जाएगा। इसलिए इस मैच को जीतने के दोनों ही टीमों के बीच कांटे ही टक्कर देकने को मिलेगी।

कोलकाता के दर्शक भी चाहेंगे कि उन्हें क्वालीफ़ायर-1 की तरह ही एक और रोमांचक मुकाबला देखने को मिले। यें दोनों टीमें इस साल लीग स्टेज में भी 1 बार आमने-सामने आ चुकी हैं। उस मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने लखनऊ सुपर जाइंट्स की टीम को 18 रन से मात दी थी।

अब लखनऊ सुपर जाइंट्स की टीम के पास रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से अपनी पिछली हार का बदला लेने का मौका होगा। इस मैच का सीधा प्रसारण डिज्नी+हॉटस्टार और स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा। यह मैच भारतीय समयनुसार शाम 7:30 बजे शुरू होगा और मैच से आधा घंटा पहले टॉस होगा।

RCB की संभावित प्लेइंग-11

विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), महिपाल लोमरोर, शाहबाज अहमद, वनिन्दु हसरंगा हर्षल पटेल/आकाश दीप, सिद्धार्थ कौल/मोहम्मद सिराज, जोश हेजलवुड

LSG की संभावित प्लेइंग-11

क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), केएल राहुल (कप्तान), एविन लुईस, दीपक हुड्डा, क्रुणाल पांड्या, मार्कस स्टोइनिस, जेसन होल्डर, कृष्णप्पा गौतम, मोहसिन खान, अवेश खान, रवि बिश्नोई

IPL 2022

ये भी पढ़ें : IPL 2022 के पहले क्वालीफ़ायर मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स को 7 विकेट से हराया, फाइनल में पहुंचने वाली बनी पहली टीम

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube