इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली:
IPL 2022 का 68वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में राजस्थान रॉयल्स की टीम हर हाल में जीत हांसिल करना चाहेगी। क्योंकि अगर इस मैच में राजस्थान की टीम जीत दर्ज करती है, तो वह पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर पहुँच जाएगी।
वहीं चेन्नई सुपर किंग्स की टीम इस सीजन को एक जीत के साथ खत्म करना चाहेगी। चेन्नई सुपर किंग्स की टीम IPL 2022 से बाहर हो चुकी है। यह साल चेन्नई सुपर किंग्स के लिए एक बुरे सपने जैसा रहा है। आज राजस्थान रॉयल्स की टीम जीत हांसिल करते ही प्लेऑफस के लिए भी क्वालीफाई हो जाएगी।
अब तक 2 टीमें प्लेऑफ में पहुँच चुकी है। जिनमें से एक टीम है गुजरात टाइटंस और दूसरी टीम है लखनऊ सुपर जाइंट्स। बता दें कि यें दोनों टीमें इसी साल आईपीएल में जोड़ी गई थी और अपने पहले ही सीजन में इन दोनों टीमों ने कमाल का प्रदर्शन किया है।
राजस्थान की टीम आज के मैच में जीतते ही प्लेऑफ में पहुँचने वाली इस साल कि तीसरी टीम बन जाएगी। इस मैच का सीधा प्रसारण डिज्नी+हॉटस्टार और स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा। यह मैच भारतीय समयनुसार शाम 7:30 बजे शुरू होगा और मैच से आधा घंटा पहले टॉस होगा।
यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेंद्र चहल, ओबेद मैककॉय
ऋतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, रॉबिन उथप्पा, मोइन अली, शिवम दूबे, अंबाती रायुडू, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), मिशेल सेंटनर, प्रशांत सोलंकी, मथीशा पथिराना, मुकेश चौधरी
ये भी पढ़ें : IPL 2022 में क्या अंपायर की चूक से बाहर हुई KKR की टीम, क्या नो बॉल पर गिरा था रिंकू का विकेट
India News(इंडिया न्यूज़), Back Pain: अगर आप लंबे समय से कमर दर्द से परेशान हैं…
Roasted Gram: भुने हुए चने एक सुपरफूड हैं, जो पथरी, शुगर, लिवर और किडनी की…
Trending News: मध्यप्रदेश के ग्वालियर में शादी के 4 साल बीत जाने के बाद भी पति…
India News UP(इंडिया न्यूज़),Maulana Madani on Sambhal Controversy: जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद असद…
UP News: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में गूगल मैप्स पर गलत तरीके से कार…
Trending News: उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक निकाह समारोह की हैरान कर देने वाली…