इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली:
IPL 2022 का 63वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जाइंट्स के बीच मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जाएगा। इससे पहले इस सीजन में इन दोनों टीमों के बीच 1 मुकाबला खेला जा चुका है। जिसमें राजस्थान रॉयल्स की टीम ने जीत हांसिल की थी।
उस मैच में राजस्थान रॉयल्स ने लखनऊ सुपर जाइंट्स को 3 रन से शिकस्त दी थी। लेकिन इस मैच में लखनऊ सुपर जॉइंटस की टीम जीत हांसिल करना चाहेगी। अगर लखनऊ सुपर जॉइंटस की टीम इस मैच को जीतती है, तो वह IPL 2022 के प्लेऑफस के लिए क्वालीफाई भी कर जाएगी और राजस्थान रॉयल्स से मिली पिछली हार का बदला भी ले लेगी।
वहीं राजस्थान रॉयल्स की टीम भी इस मैच को जीतकर प्लेऑफस के और करीब जाना चाहेगी। इस मैच का सीधा प्रसारण डिज्नी+हॉटस्टार और स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा। यह मैच भारतीय समयनुसार शाम 7:30 बजे शुरू होगा और मैच से आधा घंटा पहले टॉस होगा।
RR की संभावित प्लेइंग-11
यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, रस्सी वैन डेर डूसन, रियान पराग, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप सेन
LSG की संभावित प्लेइंग-11
क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), केएल राहुल (कप्तान), दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पांड्या, आयुष बडोनी, जेसन होल्डर, दुष्मंथा चमीरा, रवि बिश्नोई, अवेश खान, मोहसिन खान
IPL 2022
ये भी पढ़ें : पूर्व आस्ट्रेलियाई क्रिकेटर एंड्रयू साइमंड्स की सड़क हादसे में मौत
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube