इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली:
IPL 2022 SRH Beat GT By 8 Wickets: आईपीएल 2022 का 21वां मुकाबला कल गुजरात टाइटंस और सनराइज़र्स हैदराबाद के बीच मुंबई के डॉ डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में ये दोनों टीमें पहली बार एक-दूसरे के आमने-सामने थी, क्योंकि गुजरात टाइटंस की टीम इस साल पहली बार आईपीएल में हिस्सा ले रही है।
गुजरात के अलावा लखनऊ सुपर जाइंट्स की टीम को भी इसी साल आईपीएल में जोड़ा गया है। इस मैच की बात करें तो इस मैच में सनराइज़र्स हैदराबाद की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी गुजरात की टीम खराब शुरुआत के बावजूद 162 रनों के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंच गई।
लेकिन हैदराबाद की टीम ने इस लक्ष्य को 8 विकेट रहते ही आसानी से हांसिल कर लिया। आईपीएल 2022 में यह गुजरात टाइटंस की पहली हार है। वहीं हैदराबाद की टीम लगातार 2 मुकाबले जीत चुकी है।
गुजरात टाइटंस के विकेटकीपर सलामी बल्लेबाज ने अपनी बल्लेबाजी से एक बार फिर निराश किया। उन्हें गुजरात की तरफ से पिछले 4 मैचों में खेलने का मौका मिला है, लेकिन उन्होंने इन चारों मैचों में अपनी काबिलियत के अनुसार प्रदर्शन नहीं किया है।
पिछले 4 मैचों में उनके बल्ले से क्रमशः 30, 1, 6 और 19 रन निकले हैं। जिसमें उनका स्ट्राइक रेट भी बेहद खराब है। वें इन चारों मैचों में संघर्ष करते नजर आए हैं। हालांकि गुजरात टाइटंस की टीम मैनेजमेंट उन्हें पर्याप्त मौके देना चाहती है, इसलिए वें इतने खराब प्रदर्शन के बाद भी प्लेइंग-11 का हिस्सा हैं।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात की टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। खराब रन रेट के साथ-साथ गुजरात की टीम लगातार अंतराल पर विकेट भी गवाती जा रही थी। कप्तान हार्दिक के अलावा कोई भी दूसरा बल्लेबाज टिक कर बल्लेबाजी नहीं कर सका।
हार्दिक पंड्या ने इस मैच में 42 गेंदों में 50 रन की नाबाद पारी जरूर खेली, लेकिन अंतिम कुछ ओवरों में हार्दिक एक भी बड़ा शॉट नहीं लगा सके। सनराइज़र्स हैदराबाद की धारदार गेंदबाजी के सामने गुजरात के बल्लेबाज लाचार नजर आ रहे थे।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनराइज़र्स हैदराबाद की तरफ से उनके कप्तान केन विलियमसन ने शुरुआत में संभल कर बल्लेबाजी की। उन्होंने अभिषेक शर्मा के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 64 रनों की अर्धशतकीय साझेदारी की। लेकिन अभिषेक के आउट होने के बाद विलियमसन ने अपने हाथ खोलने का फैसला किया और बड़े शॉट्स लगाने शुरू किये।
केन विलियमसन ने इस मैच में 46 गेंदों में 57 रनों की सूझबूझ भरी कप्तानी पारी खेली और अपनी टीम को लक्ष्य के पार पहुंचाने में अहम् भूमिका निभाई। विलियमसन की इस अर्धशतकीय पारी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ़ द मैच भी चुना गया। केन विलियमसन के अलावा निकोलस पूरन से भी अंत में ताबड़तोड़ बल्लेबाजीकी और 18 गेंदों में नाबाद 34 रन बनाकर अपनी टीम को मैच जीतकर वापस लौटे।
शुभमन गिल, मैथ्यू वेड (WK), साई सुदर्शन, हार्दिक पांड्या (C), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, अभिनव मनोहर, राशिद खान, लॉकी फर्ग्यूसन, मोहम्मद शमी, दर्शन नालकांडे
अभिषेक शर्मा, केन विलियमसन (C), राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्कराम, निकोलस पूरन (WK), शशांक सिंह, वाशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, मार्को जानसेन, टी नटराजन, उमरान मलिक
IPL 2022 SRH Beat GT By 8 Wickets
Also Read : IPL 2022 GT 3rd Wicket Down: गुजरात टाइटंस को लगा तीसरा झटका, मैथ्यू वेड 19 रन बनाकर आउट, स्कोर 64/3
India News (इंडिया न्यूज), Delhi Rain: दिल्ली में ठंड का प्रकोप बढ़ता जा रहा है…
India News (इंडिया न्यूज़),Sambhal News: उत्तर प्रदेश के संभल में हर रोज कुछ न कुछ…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar Police: बिहार के नवादा जिले में पटना उच्च न्यायालय के…
India News (इंडिया न्यूज), Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के करीब आते ही…
India News (इंडिया न्यूज़),Jaunpur News: उत्तर प्रदेश के जौनपुर में कब्रिस्तान के बीच स्थित शिवलिंग…
संरक्षक मंत्री को लेकर मुंबई में ज्यादा तकरार दिख रही है। ऐसा माना जा रहा…