इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली:

IPL 2022 का 70वां मुकाबला सनराइज़र्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। इस साल यें दोनों ही टीमें IPL 2022 से बाहर हो चुकी हैं और यह इस साल लीग स्टेज का आखिरी मुकाबला है। इस मैच में हार या जीत से किसी भी टीम को कोई भी फर्क नहीं पड़ेगा,

इसलिए इस मुकाबले में दोनों ही टीमें बिना किसी दबाव के खेलती हुई नजर आएँगी। दोनों ही टीमें चाहेगी कि वें इस सीजन को एक जीत के साथ खत्म करें। इन दोनों ही टीमों ने इस साल बेहद निराशाजनक प्रदर्शन किया है। दोनों ही टीमों के पास काफी अच्छे खिलाड़ी थे,

लेकिन उन खिलाड़ियों ने अपने नाम और रुतबे के अनुसार प्रदर्शन नहीं किया। जिसका असर उनकी टीम के प्रदर्शन पर भी देखने को मिला। वें खिलाड़ी अपनी ही टीम के लिए एक बड़ी कमजोरी साबित हुए। इसमें केन विलियमसन जैसे खिलाड़ी का भी नाम आता है।

पंजाब की तरफ से मयंक अग्रवाल भी अपनी प्रतिभा के अनुसार प्रदर्शन नहीं कर पाए। हालांकि इस मैच में मयंक अपने बल्ले से कमाल जरूर दिखाना चाहेंगे। इस मैच का सीधा प्रसारण डिज्नी+हॉटस्टार और स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा। इस मैच में हैदराबाद की टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी है।

SRH की प्लेइंग-11

अभिषेक शर्मा, प्रियम गर्ग, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्कराम, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), रोमारियो शेफर्ड, वाशिंगटन सुंदर, जगदीशा सुचित, भुवनेश्वर कुमार (कप्तान), फजलहक फारूकी, उमरान मलिक

PBKS की प्लेइंग-11

जॉनी बेयरस्टो, शिखर धवन, लियाम लिविंगस्टोन, मयंक अग्रवाल (कप्तान), शाहरुख खान, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हरप्रीत बराड़, नाथन एलिस, प्रेरक मांकड़, कगिसो रबाडा, अर्शदीप सिंह

IPL 2022

ये भी पढ़ें : IPL2022 में Dhoni की कप्तानी में लगा Chennai Super Kings पर सबसे बड़ा दाग

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube