मंगलवार (15 नवंबर) को आईपीएल की सभी 10 टीमों द्वारा रिटेन और रिलीज़ किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी गई है. केन विलियमसन, मयंक अग्रवाल, ड्वेन ब्रावो समेत कई ऐसे बड़े नाम हैं जिन्हें अब ऑक्शन में जाना होगा और फिर से इनकी बोली लगेगी. दिसंबर के आखिर में मिनी ऑक्शन होना है, ऐसे में फैन्स इसके लिए उत्सुक हैं.

अमन खान को टीम में कोलकाता से लाया गया

दिल्ली कैपिटल्स ने शार्दुल ठाकुर, टिम सिफर्ट, अश्विन हेब्बार, श्रीकर भरत, मंदीप सिंह को रिलीज़ कर दिया है. जबकि अमन खान को टीम में कोलकाता से लाया गया है. दिल्ली के पर्स में अब 19.45 करोड़ रुपये बचे हैं.

लखनऊ के पर्स में अब 23.35 करोड़ की राशि बाकी

लखनऊ सुपर जायंट्स ने एंड्रयू टाइ, अंकित राजपूत, दुष्मंता चमीरा, इविन लुईस, जेसन होल्डर, मनीष पांडे और शहबाज़ नदीम को रिलीज़ कर दिया है. लखनऊ के पर्स में अब 23.35 करोड़ की राशि बाकी है.

पंजाब की टीम में 32.2 करोड़ रुपये बचे

पंजाब किंग्स ने मयंक अग्रवाल, ओडिएन स्मिथ, वैभव अरोड़ा, बेन हॉवेल, इशान पॉरेल, अंश पटेल, प्रेरक मांकड़, संदीप शर्मा, ऋतिक चटर्जी को रिलीज़ कर दिया गया है. जबकि अब पंजाब की टीम में 32.2 करोड़ रुपये बचे हैं.

कोलकाता के पर्स में 7.05 करोड़

कोलकाता नाइट राइडर्स ने पैट कमिंस, सैम बिलिंग्स, अमन खान, शिवम मावी, मोहम्मद नबी, चमिका करुणारत्ने, एरोन फिंच, एलेक्स हेल्स, अभिजीत तोमर, अजिंक्य रहाणे, अशोक शर्मा, बाबा इंदरजीत, प्रथम सिंह, रमेश कुमार, रसीख सलाम, शेल्डन जैक्सन को रिलीज़ कर दिया है. अब कोलकाता के पर्स में 7.05 करोड़ रुपये बाकी हैं.

चेन्नई के पर्स में अब 20.45 करोड़ रुपये बचे

ड्वेन ब्रावो, क्रिस जॉर्डन को रिलीज़ कर दिया है. जबकि रॉबिन उथप्पा पहले ही रिटायर हो चुके हैं. चेन्नई के पर्स में अब 20.45 करोड़ रुपये बचे हैं. अभी भी स्क्वॉड की कमान महेंद्र सिंह धोनी के हाथ में है.

हैदराबाद के पर्स में अब 42.25 करोड़ रुपये बचे

सनराइजर्स हैदराबाद ने केन विलियमसन, निकोलस पूरन, जगदीश सुचिथ, प्रियम गर्ग, रविकुमार समर्थ, रोमारियो शेफर्ड, सौरभ दुबे, शॉन एबॉट, शशांक सिंह, श्रेयस गोपाल, सुशांत मिश्रा, विष्णु विनोद को रिलीज़ कर दिया है. इसी के साथ अब हैदराबाद के पर्स में अब 42.25 करोड़ रुपये बचे हैं.

मुंबई इंडियंस की जेब में 20.55 करोड़ रुपये बचे

मुंबई इंडियंस ने कुल 13 खिलाड़ियों को रिलीज़ कर दिया है, जिसमें किरोन पोलार्ड का रिटायरमेंट भी शामिल है. इस रिलीज़ के साथ ही मुंबई इंडियंस की जेब में 20.55 करोड़ रुपये बचे हैं, उनके स्क्वॉड में 3 विदेशी खिलाड़ियों की जगह खाली है. मुंबई ने किरोन पोलार्ड, अनमोलप्रीत सिंह, आर्यन जुयाल, बसिल थाम्पी, डैनिएल सैम्स, फैबिएन एलेन, जयदेव उनादकट, मयंक मार्केंडय, मुरुगन अश्विन, राहुल बुद्धि, रिले मेरेडिथ, संजय यादव, टाइमिल मिल्स को रिलीज़ कर दिया गया है.

दो बड़ी टीमों ने अपने कप्तान का छोड़ा साथ

पंजाब किंग्स ने मयंक अग्रवाल को रिलीज़ किया, सनराइजर्स हैदराबाद ने केन विलियमसन को रिलीज़ कर दिया है. यानी दो बड़ी टीमों ने अपने कप्तानों का ही साथ छोड़ दिया है. दोनों ही खिलाड़ी अब मिनी ऑक्शन में जाएंगे.

केकेआर के इन खिलाड़ियों नें वापस लिया नाम

कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से जानकारी दी गई है कि आईपीएल 2023 से पैट कमिंस, सैम बिलिंग्स और एलेक्स हेल्स ने नाम वापस ले लिया है. तीनों खिलाड़ियों ने अपने देश के लिए मैच खेलने के लिए नाम वापस लिया है. बता दें कि साल 2023 में एशेज़ सीरीज़ खेली जानी है, साथ ही वनडे का वर्ल्ड कप भी होना है.

ये भी पढ़ें – KKR Released Players: शाहरूख खान की टीम KKR ने शिवम मावी के साथ इन प्लेयर्स को किया रिलीज