IPL 2023: आइपीएल 2023 के 40वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने दिल्ली को दिल्ली को उसी के होमग्राउंड में 9 रन से हरा दिया। यह हैदराबाद की इस सीजन में तीसरी जीत है, जबकि दिल्ली की छठी हार है। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 197 रन बनाया था। जवाब में दिल्ली के बल्लेबाज ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 188 रन ही बना सके।
मिचेल मार्श और फिल साल्ट ने खेली शानदार पारी
दिल्ली की तरफ से फिल साल्ट ने 35 गेंदो में 59 रन बनाए। मिचेल मार्श ने 39 गेंद में 63 रन की पारी खेली। अक्षर पटेल ने 29 रन की पारी खेली। सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से मयंक मारकंडे ने 2 विकेट लिए। भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन,अकील हौसेन,अभिषेक शर्मा ने 1-1 विकेट शटके।
ऐसे गिरे दिल्ली के विकेट
- पहला विकेट: भुवनेश्वर कुमार ने पहले ओवर की दूसरी बॉल पर कप्तान डेविड वॉर्नर को बोल्ड कर दिया।
- दूसरा विकेट : मयंक मारकंडे ने 12वें ओवर की दूसरी बॉल पर फिल सॉल्ट को कॉट एंड बोल्ड किया।
- तीसरा विकेट: हेनरिक क्लासेन ने अभिषेक शर्मा की बॉल पर मनीष पांडेय को स्टंप कर दिया।
- चौथा विकेट: 14वें ओवर की दूसरी बॉल पर अकील हुसैन ने मार्श को मार्करम के हाथों कैच कराया।
- पांचवां विकेट : 16वें ओवर की चौथी बॉल पर मयंक मारकंडे ने प्रियम गर्ग को बोल्ड कर दिया।
- छठा विकेट: 17वें ओवर की 5वीं बॉल पर नटराजन ने सरफराज खान को बोल्ड कर दिया।
अभिषेक शर्मा और हेनरिक क्लासेन ने खेली अर्धशतकीय पारी
हैदराबाद के लिए अभिषेक शर्मा ने 36 गेंदो में 67 रन की पारी खेली। हेनरिक क्लासेन ने 27 गेंदो में 53 रन की पारी खेली। अब्दुल समद ने 28 रन, अकील हौसेन ने16 रन, राहुल त्रिपाठी ने 10 रन, ऐडन मार्करम ने 8 रन, मयंक अग्रवाल ने 5 रन की पारी खेली।
प्लेइंग-11
दिल्ली कैपिटल्स: डेविड वॉर्नर (कप्तान), फिल साल्ट (विकेटकीपर), मिचेल मार्श, मनीष पांडे, प्रियम गर्ग, अक्षर पटेल, रिपल पटेल, कुलदीप यादव, एनरिक नॉर्त्या, ईशांत शर्मा और मुकेश कुमार।
इम्पैक्ट प्लेयर्स: ललित यादव, अभिषेक पोरेल, खलील अहमद, प्रवीण दुबे और सरफराज खान।
सनराइजर्स हैदराबाद: हैरी ब्रूक, मयंक अग्रवाल, राहुल त्रिपाठी, ऐडन मार्करम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, अब्दुल समद, अकील हौसेन, भुवनेश्वर कुमार, मयंक मारकंडे और उमरान मलिक।
इम्पैक्ट प्लेयर्स: विवरांत शर्मा, मार्को यानसन, ग्लेन फिलिप्स, मयंक डागर, टी नटराजन।