India News(इंडिया न्यूज), IPL 2024, CSK VS PBKS Highlights: आज आईपीएल 2024 के 53वें मैच में पंजाब किंग्स (PBKS) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) आमने-सामने हैं। मुकाबला धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जा रहा है। मुकाबले में पंजाब किंग्स ने टॉस जीत पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स ने 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 167 रन बनाए। अब पंजाब किंग्स को जीत के लिए 20 ओवर में 168 रन बनाने होंगे।
05:38 PM, 05-MAY-2024
पंजाब को दूसरे ओवर में नौ के स्कोर पर दो झटके लगे। तुषार देशपांडे ने अपने पहले ओवर की तीसरी गेंद पर जॉनी बेयरस्टो को बोल्ड किया। वह छह गेंद में सात रन बना सके। इसके बाद ओवर की आखिरी गेंद पर राइली रूसो को क्लीन बोल्ड किया। रूसो खाता नहीं खोल सके। फिलहाल प्रभसिमरन सिंह और शशांक सिंह क्रीज पर हैं। तीन ओवर के बाद पंजाब का स्कोर दो विकेट पर 11 रन है।
05:17 PM, 05-MAY-2024
टॉस हार पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई की शुरुवात कुछ खास नहीं रही। 12 रन के स्कोर पर चेन्नई का पहला विकेट गिरा।अजिंक्य रहाणे 9 रन बनाकर आउट हो गए। वहीं ऋतुराज गायकवाड़ ने 32 रन बनाए। रवींद्र जडेजा ने सबसे ज्यादा 42 रन की पारी खेली। मोइन अली और शार्दुल ठाकुर ने 17-17 रन की पारी खेली। मिचेल सेंटनर ने 11 रन की पारी खेली।
पंजाब किंग्स की गेंदबाजी की बात करें तो हर्षल पटेल ने 3 विकेट अपने नाम किया। राहुल चाहर भी 3 विकेट लेने में कामयाब रहे। अर्शदीप सिंह ने 2 विकेट झटके। वहीं सैम करन ने 1 विकेट अपने नाम किया।
04:39 PM, 05-MAY-2024
13वें ओवर में 101 के स्कोर पर चेन्नई को पांचवां झटका लगा। सैम करन ने मोईन अली को बेयरस्टो के हाथों कैच कराया। वह 20 गेंद में 17 रन बनाकर आउट हुए। फिलहाल रवींद्र जडेजा और मिचेल सैंटनर क्रीज पर हैं। इससे पहले डेरिल मिचेल आउट हो चुके हैं। वहीं, शिवम दुबे तो खाता भी नहीं खोल सके थे।
04:22 PM, 05-MAY-2024
चेन्नई की टीम मुश्किल में नजर आ रही है। एक वक्ट टीम का स्कोर एक विकेट पर 69 रन था और अब 10 ओवर की समाप्ती पर चेन्नई का स्कोर चार विकेट पर 79 रन है। 69 के स्कोर पर राहुल चाहर ने लगातार दो गेंदों पर ऋतुराज गायकवाड़ और शिवम दुबे को पवेलियन भेजा था। इसके बाद नौवें ओवर में हर्षल पटेल ने डेरिल मिचेल को एल्बीडब्ल्यू आउट किया। वह 19 गेंद में दो चौके और एक छक्के की मदद से 30 रन बनाकर आउट हुए। इससे पहले ऋतुराज 32 रन और शिवम दुबे खाता खोले बिना पवेलियन लौटे थे। यह लगातार दूसरा मैच है जब दुबे खाता नहीं खोल सके और स्पिनर की गेंद पर आउट हुए। इससे पहले पंजाब के खिलाफ ही चेपॉक में हरप्रीत बराड़ ने उन्हें पवेलियन भेजा था।
चेन्नई सुपर किंग्स को 69 के स्कोर पर तीसरा झटका लगा। राहुल चाहर ने आठवें ओवर में लगातार दो गेंदों पर दो विकेट लिए। उन्होंने ओवर की पहली ही गेंद पर कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ को विकेटकीपर जितेश शर्मा के हाथों कैच कराया। ऋतुराज 21 गेंद में चार चौके और एक छक्के की मदद से 32 रन बनाकर आउट हुए। ऋतुराज ने डेरिल मिचेल के साथ 57 रन की साझेदारी निभाई। वहीं, इसकी अगली गेंद पर राहुल चाहर ने शिवम दुबे को जितेश के हाथों कैच कराया। शिवम खाता नहीं खोल सके। यह लगातार दूसरा मैच है जब शिवम खाता नहीं खोल सके। टीम इंडिया में चुने जाने के बाद से लगातार दो मैचों में वह शून्य पर आउट हुए।
किंग कोहली बने IPL 2024 में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी, ऑरेंज कैप पर कब्जा बरकरार-Indianews
03:41 PM, 05-MAY-2024
चेन्नई सुपर किंग्स को 12 के स्कोर पर दूसरे ओवर में पहला झटका लगा। अर्शदीप सिंह ने रहाणे को रबाडा के हाथों कैच कराया। वह सात गेंद में नौ रन बना सके। फिलहाल डेरिल मिचेल और कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ क्रीज पर हैं। दो ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर एक विकेट पर 13 रन है।
03:06 PM, 05-MAY-2024
चेन्नई सुपर किंग्स: अजिंक्य रहाणे, ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), डेरिल मिचेल, शिवम दुबे, मोइन अली, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), मिचेल सेंटनर, शार्दुल ठाकुर, रिचर्ड ग्लीसन, तुषार देशपांडे।
इम्पैक्ट सब: समीर रिज्वी, सिमरजीत सिंह, शेख रशीद, मुकेश चौधरी, प्रशांत सोलंकी।
पंजाब किंग्स: जॉनी बेयरस्टो, राइली रूसो, शशांक सिंह, सैम करन(कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), आशुतोष शर्मा, हरप्रीत बराड़, हर्षल पटेल, राहुल चाहर, कगिसो रबाडा, अर्शदीप सिंह।
इम्पैक्ट सब: प्रभसिमरन सिंह, हरप्रीत सिंह भाटिया, तनय त्यागराजन, विद्वत कवेरप्पा, ऋषि धवन।
चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ पंजाब किंग्स के कप्तान सैम करन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। उन्होंने अपनी प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं किया है। वहीं, सीएसके के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने 11वें मैच में 10वीं बार टॉस गंवाया है। उनके साथ इस साल टॉस में कुछ खास नहीं हुआ है।
India News(इंडिया न्यूज), Rajasthan Weather Update: राजस्थान के लगभग सभी जिलों में कड़ाके की ठंड…
दुनिया में परमाणु हथियारों की बात करें तो उस वक्त सबसे ज्यादा परमाणु हथियार रूस…
India News(इंडिया न्यूज),Road accident: कानपुर देहात के सहायल थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह हुए दर्दनाक सड़क…
Puneet Superstar Viral Video: वायरल वीडियो में पुनीत जब तक संभल पाते, तब तक उन…
पोस्ट में रामगोपाल यादव ने चुनाव आयोग को टैग करते हुए मांग की है कि…
India News (इंडिया न्यूज), Itawa News: 22 नवंबर 2024 को प्रयागराज मंडल के इटावा रेलवे…