IPL 2024, CSK VS RR Highlights: चेन्नई सुपर किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स को 5 विकेट से हराया

India News(इंडिया न्यूज), IPL 2024, CSK VS RR Highlights:इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 का 61वां मुकाबला रविवार (12 मई) को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच खेला गया।। मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीत पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स की टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 141 रन की पारी खेली। जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स ने 18.2 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 145 रन बनाकर मुकाबले को अपने नाम कर लिया।

CSK की बल्लेबाजी

  • रचिन रवींद्र-28 रन
  • डेरिल मिचेल-22 रन
  • मोइन अली-10 रन
  • शिवम दुबे-18 रन
  • रवींद्र जडेजा-5 रन
  • समीर रिज्वी-15*
  • ऋतुराज गायकवाड़-42*

RR की गेंदबाजी

  • रविचंद्रन अश्विन-2 विकेट
  • युजवेंद्र चहल-1 विकेट
  • नांद्रे बर्गर-1 विकेट

RR की बल्लेबाजी

  • यशस्वी जायसवाल – 24 रन
  • संजू सैमसन – 15 रन
  • ध्रुव जुरेल-28 रन
  • शुभम दुबे-0 रन
  • रियान पराग-47*

CSK की गेंदबाजी

  • सिमरनजीत सिंह- 3 विकेट
  • तुषार देशपांडे-2 विकेट

 

06:37 PM, 12-MAY-2024

CSK vs RR Live :चेन्नई का चौथा विकेट गिरा

ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने शिवम दुबे को आउट कर चेन्नई को चौथा झटका दिया। शिवम आतिषी पारी खेल रहे थे और अश्विन पर दो चौके और एक छक्के जड़े चुके थे, लेकिन अश्विन ने 14वें ओवर की अंतिम गेंद पर शिवम की पारी का अंत किया। शिवम 11 गेंदों पर 18 रन बनाकर आउट हुए।

06:26 PM, 12-MAY-2024

CSK vs RR Live :चेन्नई का तीसरा विकेट गिरा

नांद्रे बर्गर ने मोइन अली को आउट कर चेन्नई को तीसरा झटका दिया। मोइन 13 गेंदो पर 10 रन बनाकर आउट हुए। अब क्रीज पर शिवम दुबे उतरे हैं और उनके साथ कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ मौजूद हैं।

 

06:07 PM, 12-MAY-2024

CSK vs RR Live : चेन्नई का दूसरा विकेट गिरा

स्पिनर युजवेंद्र चहल ने डेरिल मिचेल को आउट कर चेन्नई को दूसरा झटका दिया। चहल ने डेरिल को एलबीडब्ल्यू आउट किया। मिचेल 13 गेंदों पर चार चौकों की मदद से 22 रन बनाकर आउट हुए। अब क्रीज पर मोइन अली उतरे

05:44 PM, 12-MAY-2024

CSK vs RR Live : चेन्नई का पहला विकेट गिरा

ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने सलामी बल्लेबाज रचिन रवींद्र को आउट कर चेन्नई को पहला झटका दिया। रचिन 18 गेंदों पर 27 रन बनाकर आउट हुए। अब क्रीज पर डेरिल मिचेल उतरे हैं और कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ भी मौजूद हैं।

05:35 PM, 12-MAY-2024

CSK vs RR Live : चेन्नई की पारी शुरू

राजस्थान रॉयल्स के 142 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए चेन्नई की पारी शुरू हो गई है। रचिन रवींद्र के साथ कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ क्रीज पर उतरे हैं।

05:25 PM, 12-MAY-2024

CSK vs RR Live :राजस्थान ने चेन्नई को दिया 142 रन का लक्ष्य

पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स की टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 141 रन की पारी खेली। अब चेन्नई सुपर किंग्स को जीत के लिए 20 ओवर में 142 रन बनाने होंगें।

05:07 PM, 12-MAY-2024

CSK vs RR Live : राजस्थान का पांचवा विकेट गिरा

तुषार देशपांडे ने लगातार दूसरी गेंद पर विकेट लेकर राजस्थान की पारी लड़खड़ा दी। शुभम दुबे पहली ही गेंद पर खाता खोले बिना आउट हुए। अब रविचंद्रन अश्विन क्रीज पर उतरे हैं और उनके साथ रियान पराग क्रीज पर मौजूद हैं।

05:06 PM, 12-MAY-2024

CSK vs RR Live : राजस्थान का चौथा विकेट गिरा

तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे ने ध्रुव जुरेल को आउट कर राजस्थान रॉयल्स को चौथा झटका दिया। जुरेल 18 गेंदों पर 28 रन बनाकर आउट हुए।

04:39 PM, 12-MAY-2024

CSK vs RR Live : राजस्थान का तीसरा विकेट गिरा

सिमरजीत सिंह ने चेन्नई को तीसरी सफलता दिलाई और राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन को पवेलियन भेजा। सैसमन 19 गेंदों पर 15 रन बनाकर आउट हुए। सिमरजीत का यह मैच का तीसरा विकेट है।

 

04:12 PM, 12-MAY-2024

CSK vs RR Live : राजस्थान का दूसरा विकेट गिरा

सिमरजीत सिंह ने राजस्थान को एक और झटका देते हुए सलामी बल्लेबाज जोस बटलर को आउट किया। बटलर 25 गेंदों पर 21 रन बनाकर आउट हुए। सिमरजीत ने चेन्नई को दोहरी सफलता दिलाई और राजस्थान की पारी लड़खड़ा दी है। अब क्रीज पर कप्तान संजू सैमसन के साथ रियान पराग मौजूद हैं।

04:03 PM, 12-MAY-2024

CSK vs RR Live : राजस्थान का पहला विकेट गिरा

सिमरजीत सिंह ने यशस्वी जायसवाल को आउट कर राजस्थान को पहला झटका दिया। यशस्वी 21 गेंदों पर 24 रन बनाकर आउट हुए।

 

03:07 PM, 12-MAY-2024

CSK vs RR Live : दोनों टीमों की प्लेइंग-11

चेन्नई सुपर किंग्सः रचिन रवींद्र, ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), डेरिल मिचेल, मोइन अली, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, तुषार देशपांडे, सिमरनजीत सिंह, महेश तीक्षणा।

इंपैक्ट सबः अजिंक्य रहाणे, समीर रिज्वी, प्रशांत सोलंकी, अजय मंडल, मुकेश चौधरी।

Salman की मुन्नी ने Heeramandi के ट्रैक पर किया परफॉर्म, फैंस ने कहां आलमजेब होती तो अच्छी लगती – Indianews

राजस्थान रॉयल्सः यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), रियान पराग, शुभम दुबे, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, आवेश खान, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल।

इंपैक्ट सबः रोवमैन पोवेल, टॉम कोहलेर कैडमोर, नांद्रे बर्गर, तनुष कोटियान, केशव महाराज।

03:01 PM, 12-MAY-2024

CSK vs RR Live : राजस्थान ने जीता टॉस

राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। राजस्थान की टीम में ध्रुव जुरेल की वापसी हुई है, जबकि चेन्नई की टीम में भी महेश तीक्षणा वापस आ गए हैं। मिचेल सैंटनर की जगह चेन्नई ने तीक्षणा को शामिल किया है।

 

 

Divyanshi Singh

Recent Posts

ड्रोन शो में होगा महाकुंभ और प्रयाग की पौराणिक कथा का प्रदर्शन, UP Tourism करेगा आयोजित

India News (इंडिया न्यूज),Drone Show In Mahakumbh 2025: प्रयागराज में महाकुम्भ 2025 का आयोजन होने…

1 minute ago

चाइना के जासूसों ने कर दिया खेला, अमेरिका में घुसे बिना चुरा लिया सारा सीक्रेट डॉक्यूमेंट, CIA के छूटे पसीने

अधिकारी ने दावा किया है कि चीन के जासूसी ऑपरेशन के जरिए नौवीं अमेरिकी टेलीकॉम…

7 minutes ago

अमित शाह का ऐलान:2025 में Naxalite के खात्मे की निर्णायक रणनीति तैयार,अबूझमाड़ और इंद्रावती में होगा सबसे बड़ा ऑपरेशन

India News(इंडिया न्यूज),CG News: साल 2024 में माओवादियों के खिलाफ बड़ी सफलताओं के बाद सुरक्षा…

8 minutes ago

आज है साल का आखिरी शनिवार, बन रहा है बेहद पावन संयोग, ये काम किया तो 2025 में पलट जाएगी किस्मत

Pradosh Vrat: हिंदू पंचांग के अनुसार हर माह की त्रयोदशी तिथि को प्रदोष व्रत रखा…

8 minutes ago

दिल्ली चुनाव में BJP को कितनी मिलेंगी सीटें? केजरीवाल ने की चौकानें वाली भविष्यवाणी, ये आरोप भी लगाया

India News (इंडिया न्यूज),Delhi Election 2025: नए साल में दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों का…

15 minutes ago