Nitish Reddy is growing with every innings. Really waiting to see him bowl. We might actually have another seam bowling all-rounder.
— Harsha Bhogle (@bhogleharsha) May 2, 2024
इस खिलाड़ी के बढ़ रहे चर्चे
हर्षा ने X पर पोस्ट करते हुए लिखा, हर पारी के साथ नितीश में निखार आ रहा है। वास्तव में मैं उन्हें गेंदबाजी करते देखना चाहता हूं। वास्तव में हमें उनके रूप में अगला पेसर-ऑलराउंडर मिल सकता है”, और यह बात सिर्फ भोगलने ही नहीं, बल्कि तमाम फैंस और बाकी दिग्गज भी बोल रहे हैं। इसी के साथ नितीश कुमार की वीरवार की पारी के बाद उनके बहुत ही बड़ी संख्या में फैंस बढ़ने जा रहे हैं।