कहते हैं कि पूत के पांव पालने में ही दिख जाते हैं। और जब पूत सिर्फ 20 ही साल का हो और प्रदर्शन कुछ ऐसा, तो यह कहना तो एकदम बनता है। निश्चित तौर पर सनराइजर्स हैदराबाद के युवा नितीश रेड्डी के बारे में यह राजस्थान रॉयल्स (SRH vs RR) के खिलाफ वीरवार खेली बखिया उधेड़ू पारी के बाद को एकदम कहा जा सकता है। नितीश ने राजस्थान के बॉलरों का बुरी तरह बैंड बजाते हुए सिर्फ 42 गेंदों पर 8 छक्कों और 3 चौकों से नाबाद 76 रन की जो पारी खेली, उसने दिग्गजों का दिल जीत लिया और यही वजह रही कि मशहूर कमेंटेटर हर्षा भोगले ने नितीश को लेकर बड़ा कमेंट किया।

इस खिलाड़ी के बढ़ रहे चर्चे

हर्षा ने X पर पोस्ट करते हुए लिखा, हर पारी के साथ नितीश में निखार आ रहा है। वास्तव में मैं उन्हें गेंदबाजी करते देखना चाहता हूं। वास्तव में हमें उनके रूप में अगला पेसर-ऑलराउंडर मिल सकता है”, और यह बात सिर्फ भोगलने ही नहीं, बल्कि तमाम फैंस और बाकी दिग्गज भी बोल रहे हैं। इसी के साथ नितीश कुमार की वीरवार की पारी के बाद उनके बहुत ही बड़ी संख्या में फैंस बढ़ने जा रहे हैं।