कहते हैं कि पूत के पांव पालने में ही दिख जाते हैं। और जब पूत सिर्फ 20 ही साल का हो और प्रदर्शन कुछ ऐसा, तो यह कहना तो एकदम बनता है। निश्चित तौर पर सनराइजर्स हैदराबाद के युवा नितीश रेड्डी के बारे में यह राजस्थान रॉयल्स (SRH vs RR) के खिलाफ वीरवार खेली बखिया उधेड़ू पारी के बाद को एकदम कहा जा सकता है। नितीश ने राजस्थान के बॉलरों का बुरी तरह बैंड बजाते हुए सिर्फ 42 गेंदों पर 8 छक्कों और 3 चौकों से नाबाद 76 रन की जो पारी खेली, उसने दिग्गजों का दिल जीत लिया और यही वजह रही कि मशहूर कमेंटेटर हर्षा भोगले ने नितीश को लेकर बड़ा कमेंट किया।
Nitish Reddy is growing with every innings. Really waiting to see him bowl. We might actually have another seam bowling all-rounder.
— Harsha Bhogle (@bhogleharsha) May 2, 2024