India News (इंडिया न्यूज),IPL 2024, GT VS SRH Live Score: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सीजन 2024 के 66वें मुकाबले में आज (16 मई) को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और गुजरात टाइटंस (GT) कुछ ही देर में आमने-सामने होंगे। मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है। हालाकि खराब मौसम की वजह से टॉस में देरी हो रही है।
SRH vs GT Live: हैदराबाद में फिर बारिश शुरू
हैदराबाद में फिर से झमाझम बारिश हो रही है। इसकी वजह से मैदान को कवर्स से ढका गया है। रात में बारिश की संभावना जताई गई थी और अब तक मैच प्रभावित रहा है। अब तक टॉस भी नहीं हो सका है। कुछ देर पहले अंपायर्स ने आठ बजे टॉस करवाने का एलान किया था, लेकिन अब फिर से बारिश की वजह से इसमें भी देरी हो गई है। आठ बजे टॉस और सवा आठ बजे मैच शुरू करने को कहा गया था। हालांकि, अब साढ़े आठ बजे से पहले मैच शुरू होने की बेहद कम संभावना है। ऐसे में साढ़े आठ बजे से ओवर्स में कटौती शुरू हो जाएगी। यह इस सीजन तीसरा मैच है जब बारिश ने तंग किया है। इससे पहले कोलकाता और मुंबई के बीच मुकाबला भी बारिश से प्रभावित रहा था। वह मैच दो घंटे 15 मिनट की देरी से शुरू हुआ था और 16-16 ओवर का हुआ था। वहीं, गुजरात का कोलकाता से पिछला मुकाबला बारिश से धुल गया था।
SRH vs GT Live: आठ बजे होगा टॉस
आठ बजे टॉस होगा। वहीं, सवा आठ पर पहली गेंद फेंकी जाएगी। फिलहाल वहां बारिश नहीं हो रही है, लेकिन पिच को कवर्स से ढक दिया गया है। सवा आठ पर शुरू होने पर मैच 20-20 ओवर का होगा। हालांकि, साढ़े आठ बजे के बाद मैच शुरू होने पर ओवर्स में कटौती शुरू हो जाएगी। यह देखने वाली बात होगी कि सवा आठ में मैच शुरू हो पाता है या नहीं।
SRH vs GT Live: कवर्स हटाए गए
मैदान से कवर्स हटाए जा चुके हैं। सुपरसोपर्स काम में जुटे हुए हैं। थोड़ी देर में टॉस हो सकता है। रात में बारिश की थोड़ी संभावना जताई गई थी। अब यह देखने वाली बात होगी कि इस मैच पर बारिश का कितना असर पड़ता है। फिलहाल आउटफील्ड गीला होने कारण टॉस में देरी हो रही है।
SRH vs GT Live: खराब मौसम की वजह से टॉस में देरी
खराब मौसम की वजह से टॉस में देरी हो रही है। शाम में करीब डेढ़ घंटे बारिश हुई थी। इसके बाद मैदान से कवर्स को हटा लिया गया था। हालांकि, कुछ देर बाद फिर से पिच को कवर्स से ढक दिया गया। मैदान के ऊपर काले बादल मंडरा रहे थे। इसके बाद मैच रेफरी ने दोनों कप्तानों कमिंस और शुभमन को बुलाकर बातचीत की। दोनों ही अपने ट्रेनिंग गियर में नजर आए। बातचीत के बाद दोनों ने रेफरी से सहमति जताते हुए अपने अपने डगआउट में लौट गए। हालांकि, अभी बारिश नहीं हो रही है।