होम / IPL 2024: कप्तान हार्दिक को नजरअंदाज कर आकाश मधवाल ने रोहित से ली सलाह, रोमांचक मुकाबले में आखिरी ओवर में दिलाई जीत-Indianews

IPL 2024: कप्तान हार्दिक को नजरअंदाज कर आकाश मधवाल ने रोहित से ली सलाह, रोमांचक मुकाबले में आखिरी ओवर में दिलाई जीत-Indianews

Divyanshi Singh • LAST UPDATED : April 19, 2024, 9:54 pm IST

India News (इंडिया न्यूज़), IPL 2024: आईपीएल (IPL) 2024 का 33वां मुकाबला पंजाब किंग्स (PBKS) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच खेला गया। जहां पंजाब ने टॉस जीत पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। मोहाली के महाराजा यादविन्द्र सिंह (MYS) अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम मुल्लांपुर में पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई ने 20 ओवर में 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 192 रन बनाया था। जवाब में पंजाब 19.1 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 183 रन ही बना सकी।

14 रन पर गिर गए थे पंजाब किंग्स के 4 विकेट

पंजाब किंग्स का स्कोर एक समय 4 विकेट के नुकसान  पर 14 रन था। वहीं 193 के लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब 77 रन के स्कोर पर पंजाब का 6 विकेट गिर चुका था। शशांक की 25 गेंदों में 41 रनों की पारी के बाद आशुतोष ने 25 गेंदों में 61 रनों की शानदार पारी खेलकर लय बरकरार रखी।

पंड्या के चेहरे पर था तनाव

आशुतोष के आउट होते ही मुंबई इंडियंस ने फिर से नियंत्रण हासिल कर लिया। आशुतोष के विकेट के बाद, पंजाब किंग्स ने हरप्रीत बराड़ को खो दिया, लेकिन अंतिम बल्लेबाज कैगिसो रबाडा ने 19 वें ओवर में हार्दिक पंड्या की गेंद पर डीप बैकवर्ड स्क्वायर लेग पर छक्का लगाकर उम्मीद जगाई। जिससे अंतिम 6 गेंदों पर समीकरण 12 रन पर आ गया।

गिलक्रिस्ट के साथ बातचीत में रोहित शर्मा का बड़ा खुलासा, Deccan Chargers को लेकर बोली यह बात

पंड्या के चेहरे पर तनाव साफ दिख रहा था और उन्होंने आखिरी ओवर के लिए युवा आकाश मधवाल को गेंद सौंपी मधवाल को निर्णायक आखिरी ओवर में आत्मविश्वास की जरूरत थी और पूर्व कप्तान रोहित शर्मा सलाह देने के लिए तुरंत युवा तेज गेंदबाज के पास पहुंचे।

 

पंड्या की बजाय रोहित को सुन रहे थे मधवाल

सोशल मीडिया पर शेयर किए गए वीडियो में मधवाल पंड्या की बजाय रोहित के मार्गदर्शन पर ध्यान देते नजर आ रहे हैं।
मधवाल ने पहली गेंद फेंकी और रबाडा 8 रन बनाकर आउट हो गए, जिससे पंजाब किंग्स 19.1 ओवर में 183 रन पर आउट हो गई। पंजाब किंग्स की 7 मैचों में यह पांचवीं यानी लगातार तीसरी हार थी। वे अंक तालिका में आठ स्थान पर हैं। पंजाब किंग्स का अगला मुकाबला रविवार को गुजरात टाइटंस से होगा।

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.