India News (इंडिया न्यूज), IPL 2024, MI vs CSK: सॉकर के खेल में स्पेनिश लीग की दो टीमें रियल मैड्रिड और बार्सिलोना के बीच खेले वाले मुकाबले को एल क्लासिको के नाम से जाना जाता है। यह दुनिया के सबसे बड़े फुटबॉल मुकाबलों में से एक है। क्रिकेट में ऐसी ही प्रतिद्वंदिता इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाता है। इस मुकाबले को आईपीएल का एल क्लासिको कहा जाता है।
- आईपीएल के एल-क्लैसिको में आज भिड़ंत
- 20-16 से आगे है मुंबई इंडियंस
- पांच-पांच खिताब जीत चुकी हैं दोनों टीमें
दोनों टीमों के नाम पांच आईपीएल ट्रॉफियां
रोहित शर्मा ने अपनी कप्तानी में मुंबई इंडियंस को पांच आईपीएल ट्रॉफियां दिलाई हैं और महेंद्र सिंह धोनी ने भी अपनी टीम को कुल पांच खिताब दिलाए हैं। हालांकि, इस बार दोनों टीमें नए कप्तानों की अगुवाई में 14 अप्रैल, रविवार को वानखेड़े स्टेडियम में उतरेंगी। हालांकि, पिछले मुकाबले सिर्फ इतिहास हैं। दोनों टीमें के मुकाबलों में भविष्यवाणी करना बहुत मुश्किल है।
लेफ्ट हैंडर Arjun Tendulkar ने की दाहिने हाथ से गेंदबाजी, मलिंगा ने दिया ऐसा रिएक्शन
हेड टू हेड रिकॉर्ड्स
दोनों टीमें आईपीएल में 36 बार एक-दूसरे से भिड़ चुकी हैं। आमने-सामने के आंकड़ों में मुंबई 20-16 से आगे है। आईपीएल में पिछले सीज़न में, सीएसके ने अपने पांचवें आईपीएल खिताब के रास्ते में अपने कट्टर प्रतिद्वंद्वियों पर दोहरी जीत हासिल की। आप उम्मीद कर सकते हैं कि ऋतुराज एंड कंपनी रविवार को यह उपलब्धि दोहराने की कोशिश करेगी।