आईपीएल 2024 में अब प्लेऑफ के मैच खेले जाएंगे। क्वालीफायर-1 में कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीमों के बीच खेला जाएगा। वहीं, राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीमें एलिमिनेटर मैच में आमने-सामने होंगी। बता दें आईपीएल में ये दूसरा मैच होगा जब एलिमिनेटर मैच इन दो टीमों के बीच खेला जाएगा। पिछली बार साल 2015 में ये दोनों टीमें एलिमिनेटर मैच में भिड़ी थीं। तब ये मुकबला एकतरफा रहा था।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम लगातार 6 मैच जीतकर प्लेऑफ में पहुंची है। वहीं, राजस्थान रॉयल्स को पिछले 5 मैचों में एक भी जीत नहीं मिली है। ऐसे में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम एलिमिनेटर मैच में अपनी ये लय बरकरार रखना चाहेगी। साल 2015 में जब इन दो टीमों के बीच एलिमिनेटर मैच खेला गया था, तब भी आरसीबी का पलड़ा भारी रहा था और उसने एकतरफा अंदाज में मैच जीता था। उस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट के नुकसान पर 180 रन बनाए थे। इसके जवाब में राजस्थान की टीम 109 रन बनाकर ऑलआउट हो गई थी। ऐसे में राजस्थान रॉयल्स पर इस बार भी दवाब रहने वाला है।
CBSE Board ने 11वीं और 12वीं के छात्रों के परीक्षा पैटर्न में किया बदलाव, जानें यहां-Indianews
कैसा रहा प्रदर्शन
राजस्थान रॉयल्स की टीम ने लीग स्टेज में 14 मैचों में से 8 मैचों में जीत हासिल की और 5 मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा। वहीं, एक मैच बारिश के चलते रद्द रहा। बता दें राजस्थान ने इस सीजन की शुरुआत काफी शानदार अंदाज में की थी। उसके 9 मैचों में से 8 मैच जीते थे। लेकिन इस पिछले 5 मैचों में उसका प्रदर्शन काफी खराब रहा है। उसने ये 5 मैच मई के महीने में ही खेले हैं। वहीं, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को मई में एक भी हार नहीं मिली है। उसने इस सीजन के 6 मैच मई में खेले हैं और सभी मैच जीते हैं। हालांकि आरसीबी की शुरुआत काफी खराब रही थी। उसने शुरुआत 8 मैचों में से 1 मैच में ही जीत हासिल की थी।