India News (इंडिया न्यूज), IPL 2024, RCB vs PBKS Highlights: (IPL) 2024 का छठा मुकाबला आज (25 मार्च) रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच खेला जा रहा है। एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने टॉस जीत पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 176 रन बनाए। अब रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को जीत के लिए 20 ओवर में 177 रन बनाने होंगे।
आरसीबी को पांचवां बड़ा झटका विराट कोहली के रूप में लगा। हर्षल पटेल ने 16वें ओवर की आखिरी गेंद पर उन्हें हरप्रीत बराड़ के हाथों कैच कराया। इस शानदार पारी के दौरान उन्होंने 11 चौकों और दो छक्कों की मदद से 77 रन बनाए। सातवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए दिनेश कार्तिक आए हैं। टीम को जीत के लिए 23 गेंदों में 47 रन की जरूरत है।
आरसीबी को चौथा झटका हरप्रीत बराड़ ने दिया। उन्होंने ग्लेन मैक्सवेल को अपना शिकार बनाया। स्टार खिलाड़ी सिर्फ तीन रन बना सके। छठे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए अनुज रावत उतरे हैं। 13 ओवर के बाद टीम का स्कोर 106/4 है।
RCB को तीसरा झटका 86 रन के स्कोर पर लगा। हरप्रीत बराड़ ने रजत पाटीदार को 11वें ओवर की तीसरी गेंद पर आउट कर दिया। वह 18 रन बनाकर पवेलियन लौटे। फिलहाल क्रीज पर विराट कोहली और ग्लेन मैक्सवेल हैं। टीम को जीत के लिए 48 गेंदों में 74 रन की जरूरत है।
पंजाब किंग्स के खिलाफ विराट कोहली दमदार प्रदर्शन करते नजर आ रहे हैं। उन्होंने 31 गेंदों का सामना करते हुए आठ चौकों और एक छक्के की मदद से अर्धशतक पूरा किया। धाकड़ बल्लेबाज ने टी20 करियर में 100वां अर्धशतक लगाया है। वह ऐसा करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं।
86 रन के स्कोर पर बैंगलोर का तीसरा विकेट गिरा। हरप्रीत बराड़ ने रजत पाटीदार को बोल्ड कर दिया। पाटीदार 18 रन बनाकर आउट हो गए।
43 रन के स्कोर पर बैंगलोर का दूसरा विकेट गिरा। रबाड़ा की गेंद पर जितेश शर्मा ने कैमरून ग्रीन का कैच पकड़ा। कैमरून ग्रीन 3 रन बनाकर आउट हो गए।
25 रन के स्कोर पर बैंगलोर का पहला विकेट गिरा। रबाड़ा की गेंद पर सैम करन ने फॉफ का कैच पकड़ा। फाफ डु प्लेसिस 3 रन बनाकर आउट हो गए।
पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 176 रन बनाए।
98 रन के स्कोर पर ही पंजाब का चौथा विकेट भी गिरा। मैक्सवेल की गेंद पर विराट कोहली ने सेट बल्लेबाज शिखर धवन का कैच पकड़ा। कप्तान 45 रन बनाकर आउट हो गए।
98 रन के स्कोर पंजाब का तीसरा विकेट गिरा। अल्ज़ारी जोसेफ की गेंद पर अनुज रावत ने ने लियाम लिविंगस्टोन का कैच पकड़ा। लिविंगस्टोन 17 रन बनाकर आउट हो गए।
72 रन के स्कोर पर पंजाब का दूसरा विकेट गिरा। मैक्सवेल की गेंद पर अनुज रावत ने प्रभसिमरन सिंह का कैच पकड़ा। प्रभसिमरन सिंह 25 रन बनाकर आउट हो गए।
17 रन के स्कोर पर पंजाब का पहला विकेट गिरा। सिराज की गेंद पर कोहली ने जॉनी बेयरस्टो का कैच पकड़ा।जॉनी बेयरस्टो 8 रन बनाकर आउट हो गए।
RCB vs PBKS Live Score: दोनों टीमों की प्लेंइग-11
पंजाब किंग्स (प्लेइंग इलेवन): शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, प्रभसिमरन सिंह, सैम कुरेन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, शशांक सिंह, हरप्रीत बराड़, हर्षल पटेल, कैगिसो रबाडा, राहुल चाहर
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (प्लेइंग इलेवन): फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन, दिनेश कार्तिक, अनुज रावत (डब्ल्यू), अल्ज़ारी जोसेफ, मयंक डागर, मोहम्मद सिराज, यश दयाल
एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने टॉस जीत पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है
06:51 PM, 25-MAR-2024
दोनों टीमों के हेड टू हेड रिकॉर्ड
आईपीएल में पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच अब तक 31 मैच खेले गए हैं। इनमें आरसीबी ने 14 मैचों में जीत हासिल की है जबकि पंजाब को 17 मुकाबलों में जीत मिली है। वहीं, बेंगलुरु में दोनों टीमों के बीच 11 मैच हुए हैं जिनमें आरसीबी को छह और पंजाब को पांच मैचों में जीत मिली है। ओवरऑल आंकड़े पर नजर डालें तो आरसीबी के खिलाफ पंजाब का पलड़ा भारी है। वहीं घरेलू मैदान पर आरसीबी ने पंजाब के खिलाफ ज्यादा बार जीत का स्वाद चखा है।
IPL 2024 Full Schedule: BCCI ने किया IPL 2024 के पूरा शेड्यूल का एलान, जानें कब होगा फाइनल
Sonic Boom in Universe: वैज्ञानिकों ने ब्रह्मांड में अब तक का सबसे शक्तिशाली सोनिक बूम…
Russia Ukraine War: व्लादिमीर पुतिन के यूक्रेन में रूस की सबसे नई मिसाइल ओरेशनिक के…
India News (इंडिया न्यूज), Siwan Road Accident: बिहार के सिवान जिले के गुठनी थाना क्षेत्र…
संभल में भड़की हिंसा का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि इसमें…
India News (इंडिया न्यूज), Sambhal Violence: संभल हिंसा मामले में पुलिस ने सख्त कदम उठाते…
India News (इंडिया न्यूज), Road Accident: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में सोमवार सुबह एक…