India News (इंडिया न्यूज), IPL 2024, RCB vs SRH: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर) आईपीएल 2024 के 30वें मैच में सोमवार को बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद से भिड़ेगी।

अंक तालिका में सबसे नीचे RCB

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु(RCB) की टीम इस समय अंक तालिका में सबसे नीचे है और अब तक खेले गए 6 मुकाबलों में से 5 हार चुकी है। वहीं, सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) का सफर अब तक शानदार रहा है। एसआरएच अपने पांच मुकाबलों में से तीन जीत के साथ अंक तालिका में चौथे स्थान पर है।

Purple Cap की रेस में पहले नंबर पर पहुंचे Yuzvendra Chahal, नीचे खिसके Jasprit Bumrah

RCB vs SRH  हेड टू हेड रिकॉर्ड्स

मैच खेले: 22
RCB ने जीते: 10
SRH ने जीते: 11
टाई: 1
आखिरी मैच: 8 विकेट से RCB की जीत (हैदराबाद, 2023)
RCB vs SRH हेड टू हेड एम चिन्नास्वामी
मैच खेले: 7
RCB ने जीते: 5
SRH ने जीते: 2
आखिरी मैच: चार विकेट से आरसीबी की जीत (2019)

एम चिन्नास्वामी में RCB के आंकड़ें

मैच खेले: 87
RCB ने जीते: 40
RCB की हार: 42
टाई: 1
बिना परिणाम: 4