IPL 2024, SRH VS MI Highlights: सनराइजर्स ने मुंबई को 31 रन से दी मात, मैच में कई रिकार्ड दर्ज

India News (इंडिया न्यूज़), IPL 2024, SRH VS MI Highlights: IPL 2024 के आठवें मुकाबले में आज (27 मार्च) सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और मुंबई इंडियंस (MI) आमने-सामने हैं। दोनों ही टीमों को अपने सीजन की पहली जीत की तलाश है। मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद ने 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 277 रन बनाए। अब मुबंई इंडियंस को जीत के लिए रन 278 रन बनाने होंगे।

मुंबई इंडियंस की बल्लेबाज

  • हार्दिक पाड्या 24 रन
  • तीलक वर्मा-34 रन
  • नमन धीर- 30 रन
  • इशान किशन-36 रन
  • रोहित शर्मा- 26

सनराइजर्स हैदराबाद की बल्लेबाजी

  • मयंक अग्रवाल-11 रन
  • ट्रैविस हेड – 62 रन
  • अभिषेक शर्मा -63 रन
  • हेनरिक क्लासेन-80
  • एडेन मार्कराम-42

मुंबई इंडियंस की गेंदबाजी

  • हार्दीक पांड्या-1विकेट
  • गेराल्ड कोएत्ज़ी- 1विकेट
  • पीयूष चावला -1 विकेट

11:10 PM, 27-MAR-2024

IPL 2024, SRH VS MI Live Score: हार्दिक पाड्या हुए आउट

मुंबई इंडियंस काे लगा पांचवा बड़ा झटका, हार्दिक पाड्या ने 24 रन बनाकर हुए आउट।

10:29 PM, 27-MAR-2024

IPL 2024, SRH VS MI Live Score: मुंबई इंडियंस को तीसरा झटका

मुंबई इंडियंस को तीसरा झटका जयदेव उनादकट ने दिया है। उन्होंने 11वें ओवर की चौथी गेंद पर नमन धीर को आउट कर दिया. धीर ने 14 गेंद पर 30 रन बनाए। उन्होंने 2 चौके और 2 छक्के लगाए। मुंबई इंडियंस ने 11 ओवर में 3 विकेट पर 150 रन बना लिए हैं। तिलक वर्मा 52 और हार्दिक पांड्या 1 रन बनाकर क्रीज पर हैं।

09:21 PM, 27-MAR-2024

IPL 2024, SRH VS MI Live Score: सनराइजर्स हैदराबाद ने मुंबई इंडियंस के सामने रखा IPL के इतिहास का सबसे बड़ा टोटल

टॉस हार पहले बल्लेबाजी करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की शुरुवात बेहद शानदार रही। 45 रन के स्कोर पर सनराइजर्स हैदराबाद का पहला विकेट गिरा। मंयक अग्रवाल 11 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद ट्रैविस हेड ने 18 गेंदों में अर्धशतक जड़ इतिहास रच दिया। ट्रैविस हेड सनराइजर्स हैदराबाद के लिए सबसे कम गेंदों में अर्धशतक बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। लेकिन ट्रैविस हेड का यह रिकॉर्ड कुछ ही देर उनके नाम रह सका। 63 रन पर उनके आउट होने के बाद अभिषेक शर्मा ने सिर्फ 16 रन में अर्धशतक बना इस बड़े रिकॉर्ड को अपने नाम कर लिया।शर्मा 63 रन बनाकर आउट हो गए। उन्होने अपने इस पारी में 3 चौके और 7 छक्के लगाए।

इसके बाद हेनरिक क्लासेन ने अपना क्लास दिखाया उन्होने नाबाद 78 रनों की पारी खेली। वहीं एडेन मार्कराम ने नाबाद 42 रन की पारी खेली।

मुबंई की गेंदबाजी की बात करें तो हार्दीक पांड्या,गेराल्ड कोएत्ज़ी और पीयूष चावला ने 1-1 विकेट अपने नाम किया


08:33 PM, 27-MAR-2024

IPL 2024, SRH VS MI Live Score: सनराइजर्स हैदराबाद का तीसरा विकेट गिरा

रन के स्कोर पर सनराइजर्स हैदराबाद का तीसरा विकेट गिरा। पीयूष चावला की गेंद पर रोहित शर्मा ने अभिषेक शर्मा का कैच पकड़ा। शर्मा 63 रन बनाकर आउट हो गए। उन्होने अपने इस पारी में 3 चौके और 7 छक्के लगाए।

IPL में पहले 10 ओवर के बाद उच्चतम स्कोर

148/2 – एसआरएच बनाम एमआई, हैदराबाद, 2024

131/3 – एमआई बनाम एसआरएच, अबू धाबी, 2021

131/3 – पीबीकेएस बनाम एसआरएच, हैदराबाद, 2014

130/0 – डेक्कन चार्जर्स बनाम एमआई, मुंबई डीवाईपी, 2008

129/0 – आरसीबी बनाम पीबीकेएस, बेंगलुरु, 2016

08:27 PM, 27-MAR-2024

SRH के लिए सबसे तेज़ IPL अर्द्धशतक (गेंदों के हिसाब से)

16-अभिषेक शर्मा बनाम एमआई, हैदराबाद, 2024

18 – ट्रैविस हेड बनाम एमआई, हैदराबाद, 2024

20 – डेविड वार्नर बनाम सीएसके, हैदराबाद, 2015

20 – डेविड वार्नर बनाम केकेआर, हैदराबाद, 2017

20 – मोइजेस हेनरिक्स बनाम आरसीबी, हैदराबाद, 2015

08:03 PM, 27-MAR-2024

IPL 2024, SRH VS MI Live Score: ट्रैविस हेड ने जड़ा अर्धशतक

सनराइजर्स हैदराबाद के ओपनर ट्रैविस हेड ने SRH  के लिए अब तक सबसे तेज अर्धशतक जड़ दिया है। उन्होने 18 गेंदों में अर्धशतक जड़ दिया है। वहीं उनके इस तुफानी पारी की वजह से SRH ने अपने आईपीएल के इतिहास का पावरप्ले में सबसे ज्यादा रन भी बना दिया है। सनराइजर्स हैदराबाद ने पावरप्ले में 1 विकेट के नुकसान पर 81 रन बना लिया है।

SRH के लिए उच्चतम पावरप्ले स्कोर

81/1 बनाम एमआई, हैदराबाद, 2024

79/0 बनाम केकेआर, हैदराबाद, 2017

77/0 बनाम पीबीकेएस, हैदराबाद, 2019

77/0 बनाम डीसी, दुबई, 2020

07:52 PM, 27-MAR-2024

IPL 2024, SRH VS MI Live Score: सनराइजर्स हैदराबाद का पहला विकेट गिरा

45 रन के स्कोर पर सनराइजर्स हैदराबाद का पहला विकेट गिरा। कप्तान हार्दीक की गेंद पर टिम डेविड ने मयंक अग्रवाल का कैच पकड़ा। मंयक अग्रवाल 11 रन बनाकर आउट हो गए।


07:10 PM, 27-MAR-2024

IPL 2024, SRH VS MI Live Score: दोनों टीमों की प्लेइंग 11

सनराइजर्स हैदराबाद: ट्रैविस हेड, मयंक अग्रवाल, अभिषेक शर्मा, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन (डब्ल्यू), अब्दुल समद, शाहबाज़ अहमद, पैट कमिंस (सी), भुवनेश्वर कुमार, मयंक मारकंडे, जयदेव उनादकट।

इम्पैक्ट सब: नितीश रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, उमरान मलिक, ग्लेन फिलिप्स, उपेंद्र यादव।

मुंबई इंडियंस: ईशान किशन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, नमन धीर, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), टिम डेविड, गेराल्ड कोएत्ज़ी, शम्स मुलानी, पीयूष चावला, जसप्रित बुमरा, क्वेना मफाका।

इम्पैक्ट सब: डेवाल्ड ब्रेविस, रोमारियो शेफर्ड, मोहम्मद नबी, विष्णु विनोद, नेहल वढेरा।

07:01 PM, 27-MAR-2024

IPL 2024, SRH VS MI Live Score: मुंबई इंडियंस ने जीता टॉस

मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।

06:38 PM, 27-MAR-2024

पहले मुकाबले में दोनों ही टोमों को मिली हार

दोनों ही टीमों को IPL 2024  के पहले मुकाबले में हार का समाना करना पड़ा था। जहां मुंबई इंडियंस को गुजरात टाइटंस से हार मिली थी। वहीं सनराइजर्स हैदराबाद को रोमांचक मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स हार का सामना करना पड़ा था।

06:00 PM, 27-MAR-2024

SRH vs MI Live Score : दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11

सनराइजर्स हैदराबाद: मयंक अग्रवाल, अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्करम, हेनरिक क्लासेन, अब्दुल समद, शाहबाज अहमद, मार्को यानसेन/फजलहक फारूकी, पैट कमिंस, भुवनेश्वर कुमार, मयंक मारकंडे। इम्पैक्ट प्लेयर: टी नटराजन

मुंबई इंडियंस: ईशान किशन, रोहित शर्मा, नमन धीर, डेवाल्ड ब्रेविस, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, टिम डेविड, शम्स मुलानी, गेराल्ड कोएत्जी, पीयूष चाला, जसप्रीत बुमराह। इम्पैक्ट प्लेयर: ल्यूक वुड।

 

Himanshu Pandey

इंडिया न्यूज में बतौर कंटेंट राइटर के पद पर काम कर रहा हूं। ऑफबीट सेक्शन के तहत काम करते हुए देश-दुनिया में हो रही ट्रेंडिंग खबरों से लोगों को रुबरु करवाना ही मेरा मकसद है। जिससे आप खुद को सोशल मीडिया की दुनिया से कटा हुआ ना महसूस करें ।

Recent Posts

रिंकू सिंह और सपा सांसद प्रिया सरोज की शादी की तारीख तय, जल्द लेंगे इस दिन सात फेरे

India News (इंडिया न्यूज),Rinku Singh and Priya Saroj Wedding: भारतीय क्रिकेटर रिंकू सिंह और समाजवादी…

2 minutes ago

कौन हैं CM Yogi को ‘ब्लॉकबस्टर’ बनाने वाली किन्नर अखाड़े की संत? Mahakumbh में ऐसा क्या देख लिया जो हो गईं मंत्रमुग्ध

उनकी (सीएम योगी) चर्चा पूरे विश्व में हो रही है। यहां पर लगभग 70 करोड़…

7 minutes ago

महाकुंभ 2025 में भाग लेने प्रयागराज पहुंची Priyanka Chopra, एक्ट्रेस ने शेयर की खूबसूरत झलक

Priyanka Chopra In Mahakumbh 2025:  प्रियंका चोपड़ा भले ही शादी करके विदेश में शिफ्ट हो…

9 minutes ago

घर की आई याद! चुनाव खत्म होते ही गढ़वाल जाएंगे Yogi आदित्यनाथ, 2 दिन बिताएंगे परिवार के साथ

India News (इंडिया न्यूज), CM Yogi Uttarakhand Visit: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अगले महीने 2 दिवसीय…

16 minutes ago